क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAj ka Mantra: हैप्पी और हेल्दी रहने के लिए कीजिए इन मंत्रो का प्रयोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दौड़ती-भागती जिंदगी में इंसान सुख-सुविधाओं की चीजें जुटाने का हर संभव प्रयास करता है, वो दिन-रात अपने परिवार की खुशियों के लिए काम करता रहता है और मेहनत करके उन चीजों को हासिल भी कर लेता, जिसकी उसे चाहत होती है लेकिन भागदौड़ के थपेड़ों के बीच में खो जाती है उसकी खुद की खुशी जिसके बाद इंसान के अंदर पनपती हैं खिन्नता, बढ़ता है क्रोध और वो होने लगता है वो बीमार, जो कि नहीं होना चाहिए, इसे दूर करने का बस एक ही उपाय है और वो है मंत्रों का जाप, जो मन को शांत करके चित्त को प्रसन्न करते हैं।

मां लक्ष्मी को कीजिए प्रसन्न

मां लक्ष्मी को कीजिए प्रसन्न

मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और धन, सम्पदा, शान्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। जिस पर इनकी कृपा होती है, वह दरिद्र, दुर्बल, कृपण, असंतुष्ट एवं पिछड़ेपन से ग्रसित नहीं रहता। अगर आप काफी समय से आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हैं तो आज से ही मां लक्ष्मी का पूजन शुरू कर दीजिये, मां हर कष्ट दूर कर देंगी।

ये है मंत्र

ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोद्यात्।

यह पढ़ें: सर्वपितृ अमावस्या पर करें यह उपाय, शांत होंगे ग्रह, होगा भाग्योदययह पढ़ें: सर्वपितृ अमावस्या पर करें यह उपाय, शांत होंगे ग्रह, होगा भाग्योदय

सदा खुश रहने का मंत्र

सदा खुश रहने का मंत्र

प्रसन्न चेतसो ह्याशुः बुद्धिः पर्यवतिष्ठते। इस मंत्र शाम के समय उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। लगातार 21 दिन तक प्रत्येक दिन 7 बार इस मंत्र का उच्चारण करने से शीघ्र लाभ मिलता है।

बॉस को खुश करने का मंत्र

बॉस को खुश करने का मंत्र है- एलालवंग संयुक्तम् ताम्बूलं प्रतिगृह्मताम्।

ज्योतिषियों का दावा है कि अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके बॉस आपसे खुश होंगे। इस मंत्र का जाप दिन में तीन बार करना चाहिए।

संतान की भलाई का मंत्र

संतान की भलाई का मंत्र

संतान की भलाई का मंत्र है- श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।

अगर आप एक मंत्र का जाप करें तो आपकी संतान सदा सुखी रहेगी।

यह पढ़ें: Pitru Paksha 2019: जानिए पितृपक्ष के पांच सबसे बड़े दान के बारे में..यह पढ़ें: Pitru Paksha 2019: जानिए पितृपक्ष के पांच सबसे बड़े दान के बारे में..

Comments
English summary
Chanting these mantra will makes yourself Happy, Healthy and wealthy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X