क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'H' अक्षर वाले होते हैं संकोची और संवेदनशील

जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के H अक्षर से शुरु होता है, वो लोग बहुत ही संकोची और संवेदनशील होते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज हम आपको बताते हैं कि पुरूष और महिला के जीवन पर अक्षरों यानी अल्फाबेट का क्या असर पड़ता है। मुंबई की अंकशास्त्री श्रीमती ज्योतिमा शर्मा ने इस पर गहन अध्‍ययन किया है। उन्हीं से बातचीत पर आधारित लेख में हम बता रहे हैं A से Z तक अक्षर वाले लोगों की पर्सनालिटी कैसी होती है।

'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं, होते हैं कूल-कूल'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं, होते हैं कूल-कूल

जानिए H वाले कैसे होते हैं?

  • जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के H अक्षर से शुरु होता है, वो लोग बहुत ही संकोची और संवेदनशील होते हैं।
  • ना तो ये अपना दर्द किसी को बताते हैं और ना ही ये किसी से अपनी खुशी शेयर करते हैं।
  • इसलिए ये रहस्यमयी व्यक्ति कहलाते हैं।
  • इनको समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन दिल के अच्छे और सच्चे व्यक्ति होते हैं।
  • इन्हें अपने सम्मान की बड़ी चिंता होती है।
  • ये दिमाग के काफी तेज होते हैं इसलिए इस नाम के लोग अक्सर राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में दिखायी देते हैं।
  • ऐसे लोग किसी से भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन ये जिसे चाहते हैं, उसे दिल की गहराई से प्यार करते हैं।
  • इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा होता है।
  • ना काहू से दोस्ती और ना ही काहू से बैर वाले ये इंसान पैसा खूब कमाते है लेकिन ये अपने पैसों को सिर्फ अपने ऊपर खर्च करते हैं।
  • रिजर्व रहने के चलते इन्हें कुछ लोग घमंडी की भी उपाधि दे देते हैं।
  • ज्ञान का अथाह सागर कहलाने वाले ये व्यक्ति समाज के लिए अलग मिसाल बनते हैं।
  • कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ऐसे लोग सिर्फ अपनी मर्जी के मालिक होते है ये दूसरों पर हुकूमत करते हैं लेकिन कोई इन पर हुकूम चलाये ये इन्हें बर्दाश्त नहीं।
Comments
English summary
Your Name is your identity but your name affects your personality. For Example, 'H' Letter is a synonymous Of reservedness and intelligent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X