क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दान देते वक्त जरुर रखें इन बातों का ध्यान, वरना...

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। हिंदू धर्म में दान का खास महत्व हैं। दान देकर लोग पुण्य कमाते हैं। दान देने से लोगों को धर्म की प्राप्ति होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन्हें दान देना चाहिए और क्या दान देना चाहिए। यानी दान देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है किसे और क्या दान करें। हिंदू धर्म के मुताबिक 9 लोगों को भूल से भी कभी दान नहीं देना चाहिए। अगर ऐसे लोगों कतो आप दान देते हैं तो आपको पूण्य की प्राप्ति नहीं होती।

ऐसी लड़कियों को बनाएं जीवनसाथी, खुल जाएंगे आपके भाग्य

इतनी ही नहीं आपको दान देते वक्त य भी ध्यान रखने की जरुरत है कि आप क्या दान दे रहे हैं। कहने का तात्पर्य ये कि कुछ दान ऐसे होते हैं जो आपको लाभ देने के बजाय हानि देते हैं।ऐसे में आज हम आपको बताते है कि कौन से व्यक्ति को क्या दान देना चाहिए और किसे दान देने से बचना चाहिए।

किन्हें न दें दान

किन्हें न दें दान

आपको बता दें कि हिंदू शास्त्र के मुताबिक अगर आप धूर्त, बंदी, मूर्ख या फिर अयोग्य चिकित्सक को किसी भी प्रकार का दान देते हैं तो आपको इस दान से कोई धर्म या फिर पुण्य की प्राप्ति नहीं होती बल्कि आपका दान व्यर्थ चला जाता है।

व्यर्थ चला जाएगा दान

व्यर्थ चला जाएगा दान

हिंदू शास्त्र के मुताबिक अगर आप जुआरी, शठ, चाटुकार, चारण या फिर चोर प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को दान देते हैं तो आपका दान व्यर्थ चला जाता है। आपको इससे किसी भी प्रकार के धर्म की प्राप्ति नहीं होती।

दान देने से पहले जरुर जानें ये बातें

दान देने से पहले जरुर जानें ये बातें

ज्योतिष के मुताबिक जो ग्रह जन्म कुंडली में उच्च राशि या अपनी स्वयं की राशि में स्थित हों, उनसे संबंधित वस्तुओं का दान व्यक्ति को कभी भूलकर भी नहीं करना चाहिए। खासकर लाल या गुलाबी रंग के पदार्थों का दान नही करना चाहिए।

क्या न करें दान

क्या न करें दान

ज्योतिष के मुताबिक आपको गुड़, आटा, गेहूं, तांबा,दूध, चावल, चांदी, मोती एवं अन्य जलीय पदार्थों का दान कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप न केवल दान के पुण्य को प्राप्त करने से वंचित हो जाते हैं बल्कि आप अपने भाग्य को भी नाराज करते हैं।

क्या न करें दान

क्या न करें दान

शास्त्र के मुताबिक मसूर की दाल, मिष्ठान्न अथवा अन्य किसी मीठे खाद्य पदार्थ का दान नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से आपको अहित हो सकता है।

क्या न करें दान

क्या न करें दान

शास्त्र के मुताबिक घर में आए किसी मेहमान को कभी सौंफ खाने में नहीं देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आने वाले वक्त में वो व्यक्ति कभी किसी अवसर पर आपके खिलाफ ही कड़वे वचनों का प्रयोग करेगा।

किसे न दें दान

किसे न दें दान

शास्त्र के मुताबिक आपको हरे रंग के पदार्थ और वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से आपकी लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है।

क्या न करें दान

क्या न करें दान

आपको भूल से भी साबुत मूंग, पेन-पेंसिल, पुस्तकें, मिट्टी का घड़ा, मशरूम आदि का दान नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको रोजगार और धन-संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी।

Comments
English summary
According to the hindu Dharam never Donate some specific goods to the people. Here is the some tips for donation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X