क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्योतिष से जानिए कैसे और कब करनी चाहिए यात्रा?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

यात्रा चाहे व्यक्तिगत कार्य हेतु हो या फिर धार्मिक। यात्रा करने से पूर्व सबकी यही आकांक्षा रहती है कि यात्रा करते वक्त किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और यात्रा का उद्देश्य सफल हो। यदि आप चाहते है आपकी यात्रा मंगलमय और सुखकारक हो तो उसके लिए आपको ज्योतिष के कुछ नियमों को फालो करना होगा।

<strong>भाग 7: अगर सपने में दिखे कटे हाथ, धन, स्‍त्री...</strong>भाग 7: अगर सपने में दिखे कटे हाथ, धन, स्‍त्री...

कौन से दिन किस दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए..

1-सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करना शुभ नहीं माना गया है।
2-सोमवार और गुरूवार को आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
3-बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) की यात्रा करना निषेध है। ऐसा करने से कष्ट मिलता है।
4-रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा व नैऋृत्व कोण की यात्रा करने से हानि होती है।
5-मंगलवार व बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से शारीरिक व मानसिक कष्ट होते है।
6-गुरूवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस दिन यात्रा करने मृत्यु तुल्य कष्ट मिलता है।

यदि फिर भी किसी कारणवश आपात परिस्थितियों में यात्रा करनी ही पड़े तो क्या करें इसे जानने के लिए नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये..

रविवार

रविवार

रविवार को यदि पश्चिम दिशा की यात्रा करनी हो तो-घर से दलिया और घी खाकर निकले।

सोमवार

सोमवार

सोमवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करनी पड़े तो-घर से दर्पण देखकर निकलना चाहिए।

मंगलवार

मंगलवार

मंगलवार को यदि उत्तर दिशा की यात्रा करनी हो तो-घर से गुड़ खाकर निकलना चाहिए।

बुधवार

बुधवार

यदि बुधवार के दिन उत्तर दिशा की यात्रा करना जरूरी हो तो-घर से धनिया व तिल खाकर निकलना चाएि।

गुरूवार

गुरूवार

गुरूवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा करने से पूर्व थोड़ा दही खाकर घर से निकलना चाहिए।

शुक्रवार

शुक्रवार

यदि शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा करना जरूरी हो तो-घर से थोड़ा जौ खाकर निकले।

शनिवार

शनिवार

-शनिवार के दिन यदि पूर्व दिशा की यात्रा करना आवश्यक हो तो-अदरक एक टुकड़ा या काली उड़द खाकर घर से निकलें।
-उपरोक्त उपाय करने से दिशा शूल के प्रकोप से बचकर यात्रा को मंगलकारी बनाया जा सकता है।

English summary
Pt Anuj k Shukla is explaining about the houses that are responsible for settlement abroad, foreign travel and journeys.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X