क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप जानते हैं कि नाखून कब कटवाने चाहिए?

Google Oneindia News

ब्रहमांड का एक छोटा सा टुकड़ा पृथ्वी है। पृथ्वी पर मनुष्य का जन्म हुआ है। ब्रहमांड से निकलने वाली सर्वाधिक उर्जा का प्रभाव पृथ्वी पर ही पड़ता है। इस उर्जा से मानव शरीर प्रभावित होता है। वैसे तो शरीर के प्रत्येक अंग पर ब्रहमांड से निकलने वाली उर्जा का प्रभाव पड़ता है, किन्तु शरीर में अॅगुलियों का अग्रभाग और सिर अत्यन्त संवेदनशील होता है।

इसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रकृति ने कठोर नाखूनों और बालों से इन संवेदनशील हिस्सों की रक्षा करती है। सप्ताह में कुछ दिन ऐसे है, जिनमें नाखून, सेविंग और बाल कटवाने से हमें नकारात्मक उर्जा मिलती है, जो हमारे संवेदनशील हिस्सों को हानि पहुॅचाती है।

नाखून कब न कटवायें- शनिवार, मंगलवार व गुरूवार को नाखून नहीं काटना चाहिए।

  • शनिवार-शनिवार को नाखून काटने से आयु में कमी आती है और घर में दरिद्रता का वास हो जाता है।
  • मंगलवार-मंगलवार को नाखून काटने से भाईयों से मनमुटाव होता है। साहस व पराक्रम में कमी आती है। शरीर में रक्त से सम्बन्धित रोग होते है।
  • गुरूवार-बृहस्पतिवार को नाखून काटने से शिक्षा में कमी आती है। गुरूओं से अनबन होने की आशंका रहती है एंव पेट से सम्बन्धित रोग हो सकते है। इस दिन ग्रहों से आने वाली किरणें शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

नाखून कब कटवायें- सोमवार, रविवार, बुधवार व शुक्रवार को नाखून काटना शुभ माना गया है।

बालों को कब कटवायें- रविवार, बुधवार व शुक्रवार के दिन बालों को कटवाना शुभ माना जाता है।

कब न कटवायें- सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को बाल कटवाने से नुकसान होता है।

  • सोमवार- इस दिन बाल कटवाने से सन्तान की हानि होती है, उसके शिक्षा में रूकावटें आयेंगी। बाल कटवानें वाले व्यक्ति का मन अप्रसन्न रहता है।
  • मंगलवार- आज के दिन बाल कटवाने से धन की हानि होती है। मंगल ग्रह कमजोर हो तो मंगलवार को बाल कदापि न कटवायें अन्यथा मंगल ग्रह अशुभ फल देने लगता है।
  • गुरूवार- इस दिन बाल कटवाने से गुरू की शुभता में कमी आती है। बड़े-बुर्जुगों से अनबन होती है। दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहता है।
  • शनिवार- आज के दिन बाल कटवाने से शनि ग्रह की शक्ति में कमी आती है। घर के नौकर काम छोड़ देते है, मन में गलत काम करने के विचार आते है। गठिया व कमर दर्द के रोगियों को शनिवार के दिन बाल कटवाने से रोग में वृद्धि होती है।

नोट-सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को सेविंग भी नहीं करवानी चाहिए। बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सेविंग करानें सुख व समृद्धि बनी रहती है।

Comments
English summary
The Moon has a huge effect on our beauty. There are 4 days in each Lunar month with are best for hair and beauty care. Here are The best time for nail-cutting, Have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X