क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहती है कुंडली..अमर बाबू..बहुत कठिन है डगर पनघट की

By पंडित अनुज कुमार शुक्ल
|
Google Oneindia News

कभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खासमखास रहने वाले अमर सिंह आम चुनाव 2014 में अपनी किस्मत फतेहपुर सीकरी से अजमा रहें है। यहां से सपा की रानी पक्षालिका सिंह, बसपा की सीमा उपध्याय, आप के महावीर सिंह सोलांकी और भाजपा के उम्मीदवार चैधरी बाबूलाल चुनावी मैंदान में जोर आजमाइश कर रहें।

वैसे तो अमर सिंह जोड़-तोड़ की राजनीति के मॅझे खिलाड़ी है। किन्तु इस चुनावी दंगल में रेफरी की भूमिका नेता नहीं बल्कि जनता निभा रही है। अब देखना यह है कि फतेहपुर के चुनावी दंगल में अमर सिंह फतेह करते या फिर कोई और ?

Pics: रालोद नेता अमर सिंह के लिए श्रीदेवी और बोनी कपूर ने किया रोड शो

अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी सन् 1956 को मध्यान्ह 12 बजे आजमगढ़ में हुआ था। आपकी लग्न मेष है, जो एक चर लग्न है। जिस कारण अमर सिंह एक जगह बहुत दिनों टिक नहीं पाते है। दूसरों की सलाह आपको पसन्द नहीं होगी, अपना मार्ग स्वयं के निर्णय के अनुसार चुनेंगे। आपकी सदा यह इच्छा रहेगी कि आपके संसर्ग में आने वाले व्यक्ति आपाको उॅचा समझे और आपके व्यक्तित्व का प्रभाव मानें।

मेष का स्वामी मंगल अडि़यल रूख लिये हुये अष्टम भाव में अपनी राशि में वृश्चिक में बैठा हुआ है। आप में प्रतिस्पर्धा की भावना और चुनौती स्वीकार करने की प्रबल भावना है। अष्टम का मंगल गुप्त रोगों को उत्पन्न करता है।

अमर सिंह एक जगह बहुत दिनों टिक नहीं पाते है

नक्षत्र फल- आपका जन्म पुष्य नक्ष्रत में हुआ है। आप आत्मकेन्द्रित, क्रमबद्ध, नियमबद्ध, सहिष्णु तथा समझदार है। ऐसे जातक, व्यवहारिक स्पष्टवादी, शीघ्रता से बोलने वाला, आलोचक, मन्त्री, राजा तथा तकनीकी मस्तिष्क का धनी होता है।

वर्तमान में अमर सिंह की जन्म तालिका में सूर्य की महादशा में गुरू का अन्तर और शनि का प्रत्यन्त चल रहा है। शनि का प्रत्यन्तर 02 मई तक चलेगा तत्पश्चात बुध का शुरू होगा। राज्य भाव का प्रबल संकेतक सूर्य पंचमेश होकर अपनी शत्रु राशि का होकर दशम भाव में पड़ा है। सूर्य काफी कमजोर स्थिति में है, इसलिए अमर सिंह राजनीति में बहुत उॅचे मुकाम तक पहुॅचने में असफल रहेे। गुरू भाग्येश एंव द्वादशेश होकर पंचम भाव में बैठा है। गुरू वक्री है और षडबल में भी कमजोर है। गुरू महत्वाकांक्षा एंव राजनीति का कारक है। 02 मई से बुध का प्रत्यन्तर शुरू हो रहा है। बुध षष्ठेश एंव पराक्रमेश भाव का प्रतिनिधित्व करते हुये दशम भाव में स्थिति है। अतः फतेहपुर सीकरी की जनता अमर सिंह का समर्थन व सहयोग तो करेगी। लेकिन काफी संघर्ष के बाद भी विजय पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

भाजपा के चैधरी बाबूलाल की नाम राशि वृष जिसका स्वामी शुक्र और अमर सिंह की नाम राशि मेष है। मेष का स्वामी मंगल उग्र व क्रूर स्वभाव वाला है और शुक्र एक सौम्य व शुभ ग्रह है। इसलिए इन दोनों प्रत्याशियों की आपस में कड़ी टक्कर होने की सम्भावना है। 24 अप्रैल को सुबह 7 बजे से फतेहपुर सीकरी में मतदान प्रारम्भ होगा। उस समय क्षितिज पर वृष लग्न उदित हो रही होगी।

गोचर ग्रहों की स्थिति चैधरी बाबूलाल के लिए काफी अनुकूल दिख रही है। जनता के पंचम भाव पर मंगल कब्जा किये हुये है। शनि छठें भाव में अपनी उच्च राशि में बैठा है। पराक्रमेश होकर चन्द्र दशम भाव में शुक्र के स्थित है। राजा सूर्य अपनी उच्च राशि में गोचर कर रहा है। ये सभी संयोग चैधरी बाबूलाल के शुभ है। अतः फतेहपुर सीकरी से भाजपा के उम्मीदवार चौधरी बाबूलाल के विजयी होने की सम्भावना दिख रही है।

Comments
English summary
According to Astrology, Its is not easy to win the RLD leader Amar Singh In Fatehpur sikri. He will face stiff competition from the BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X