क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विभिन्न प्रकार के कालसर्प योगों का निदान

By Anuj
Google Oneindia News

किसी भी तरह का कालसर्प योग जो राहु से आरम्भ हो रहा हो त वह बहुत अधिक कष्टकारी होता है, किन्तु केतु से लेकर राहु तक बनने वाला कालसर्प योग ज्यादा कष्टकारी नहीं होता। यह बात सदैव ध्यान रखें कि कालयर्प येाग सन्तान के लिए मुख्य रूप से तभी बाधा पैदा करता है जब पंचमस्थ राहु से बनता है। जन्मकुण्डली में जब सभी ग्रह राहु-केतु के मध्य कैद हो जाते है तब पूर्ण कालसर्प योग बनता है।

इस स्थिति में जिस स्थान पर राहु होगा, उस भाव से सम्बन्धित समस्यायें जीवन में दुःख देती है। राहु-केतु की कैद से एक या दो ग्रह भी बाहर निकल जाने पर आशिंक कालसर्प योग बनता है। आशिंक कालसर्प योग का प्रभाव कम होता है। मेष से लेकर बारह अनंत कालसर्प बनेंगे। राहु सभी राशियों में लगभग 18 वर्षो में अपना गोचर पूर्ण कर लेता है। इस प्रकार 18 वर्षो में 12 प्रकार के 12 राशियों से अलग-2 कालसर्प बनेंगे।

पढ़े: जीवन में काल बन सकता है काल सर्प योगपढ़े: जीवन में काल बन सकता है काल सर्प योग

आईये आपको बताते हैं सभी कालसर्पों के योग का निदान..

अनंत कालसर्प योग

अनंत कालसर्प योग

अनन्त कालसर्प योग का उपाय- घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें। उॅ नमः शिवायः का पाठ करें।

कुलिक कालसर्प योग

कुलिक कालसर्प योग

कुलिक कालसर्प योग का उपाय-घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें। राहु-केतु के मन्त्रों का पाठ करें एंव उससे सम्बन्धित वस्तुओं का दान करें।

वासुकि कालसर्प योग

वासुकि कालसर्प योग

वासुकि कालसर्प योग का उपाय-प्रतिदिन महामृत्युजंय मन्त्र का जाप करें। पक्षियों को दाना-पानी दें तथा पितरों का प्रतिवर्ष श्राद्ध करें। घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें।

शंखपाल कालसर्प योग

शंखपाल कालसर्प योग

शंखपाल कालसर्प योग का उपाय- घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें। नित्य रूद्राष्टक का पाठ करें।

पद्म कालसर्प

पद्म कालसर्प

पद्म कालसर्प योग का उपाय- कालसर्प योग शान्ति अनुष्ठान करायें। श्री कृष्ण की पूजा करें तथा घर में मोर का पंख लगायें। राहु-केतु से सम्बन्धित वस्तुओं का दान करें।

महापद्म कालसर्प योग

महापद्म कालसर्प योग

महापद्म कालसर्प योग का उपाय- घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें। 1 वर्ष तक अमावस्या को श्राद्ध करें।

तक्षक कालसर्प योग

तक्षक कालसर्प योग

तक्षक कालसर्प योग का उपाय- रूद्राष्टक का पाठ करें। बहते पानी में प्रत्येक बुधवार को 100ग्राम जौ बहायें। कृष्ण जी की आराधना करें।

कर्कोटल कालसर्प

कर्कोटल कालसर्प

कर्कोटल कालसर्प योग का उपाय- 14 मुखी रूद्राक्ष की माला धारण करें तथा अपने बिस्तर के नाचे मोर पंख रखें। महामृत्युंजय का जाप करें।

शंखनाद कालसर्प योग

शंखनाद कालसर्प योग

शंखनाद कालसर्प योग का उपाय- घर के मुख्यद्वार पर चाॅदी का स्वास्तिक लगायें। प्रत्येक शनिवार को बहते जल में थोड़ा कायला प्रवाहित करें। शिव जी की आराधना करें।

पातक कालसर्प योग

पातक कालसर्प योग

पातक कालसर्प योग का उपाय- घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें। कालभैरव की आरधना करें। सर्पो को दूध पिलायें।

विषाक्त कालसर्प योग

विषाक्त कालसर्प योग

विषाक्त कालसर्प योग का उपाय- बुधवार के दिन लोहे के सर्प को बहते पानी में बहायें। नित्य अष्टगंध का तिलक लगायें एंव महामृत्युजंय मन्त्र का जाप करें।

शेषनाग कालसर्प योग

शेषनाग कालसर्प योग

शेषनाग कालसर्प योग का उपाय- नागपंचमी का व्रत रखें एंव शिव जी का रूद्राभिषेक कराये। घर में सिद्ध कालसर्प योग शान्ति यन्त्र स्थापित करें और उसकी नियमित पूजा करें।

Comments
English summary
The Kaal Sarp Yoga is formed when all the planets are situated between Rahu and Ketu. According to Hindu mythology, Rahu is known as a snake and Ketu is its tail. Here are some Nivaran regarding this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X