क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैरेज लाइफ में खुशियां लाने के लिये वास्‍तु टिप्‍स

By पं‍. अनुज के शुक्‍ल
Google Oneindia News

विवाह एक ऐसा स्थान है, वहां पर जो है, वह उस स्थान से बाहर निकलना चाहता है, और जो नहीं वह पहुंचने के लिए व्याकुल है। प्रत्येक नवयुवक/नवयुवती अपने दाम्प्त्य जीवन को सुखमय व्यतीत करने के लिए विभिन्न प्रकार के सपने अपने जेहन में संजोये होते हैं। तमाम प्रकार की भौतिक सुख-सुविधायें होने के बावजूद भी सपने अधूरे अधूरे रह जाते हैं।

कई बार छोटी-छोटी बातें बड़ी हो जाती हैं और शादी-शुदा जिंदगी में दरारें आने लगती हैं। पति, प‍त्‍नी से और पत्‍नी पति से झूठ बोलने लगती हैं, ताकि उनकी कमियां उजागर नहीं हो। यह रास्‍ता कतई अख्तियार मत करें। बेहतर होगा अपने संबंधों में ईमानदारी बरतें।

लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों है? कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके बेडरूम में कोई वास्तु दोष है। हो सकता है आपके कमरे में वास्‍तु दोष हो, और आपको पता तक नहीं हो। खैर हम आपको दे रहे हैं ऐसी टिप्‍स, जिनके माध्‍यम से आप अपने वैवाहिक जीवन में आनंद की वर्षा कर सकते हैं। इसके लिये वास्तु के इन नियमों का पालन अवश्य करें।

जब लड़की पहली बार ससुराल जाये

जब लड़की पहली बार ससुराल जाये

महिलायें ससुराल आने के बाद मुख्यद्वार से जब अपने बेडरूम की ओर बढ़े तो बहुत तेजी से बेडरूम में न जाये। नासिका का जो स्वर चल रहा हो, वही पैर आगे बढ़ाकर धीमी गति से बेडरूम में प्रवेश करें।

बेडरूम में सुंदर आकृतियों को लगायें

बेडरूम में सुंदर आकृतियों को लगायें

बेडरूम में रोमांस बनायें रखने के लिए सुंदर आकृतियों को लगायें। जैसे- छोटे बच्चों की तस्वीरें, कैंडल्स, गुलाब के फूलों की पेंटिग आदि।

विवाह के शुरूआती दिनों में

विवाह के शुरूआती दिनों में

विवाह के शुरूआती दिनों में अपने बेडरूम को लाल रंग से सजायें। जैसे- लाल रंग की बेड सीट, लाल रंग का प्रकाश आदि। सम्भव हो तो लाल रंग के फलों का भी सेंवन करना चाहिए।

Vastu Tips for better married life

बेड के सामने या पीछे मिरर यानी दर्पण नहीं होना चाहिए। यदि जगह की कमी के कारण मिरर रखना मजबूरी है तो उसे कपड़े से ढक कर रखें। बेडरूम में दर्पण होने से सम्बन्धों में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव पड़ता है।

बेडरूम में पौधा न रखें

बेडरूम में पौधा न रखें

बेडरूम में किसी प्रकार का पौधा न रखें। पानी में नमक मिलाकर बेडरूम में पोंछा लगाना चाहिए।

पानी वाली वस्तुओं को दूर रखें

पानी वाली वस्तुओं को दूर रखें

बेडरूम से पानी वाली वस्तुओं को दूर रखना चाहिए। पानी का प्याला, मछली घर बेडरूम में कदापि न रखें।

केवल एक गद्दे का इस्तेमाल करें

केवल एक गद्दे का इस्तेमाल करें

बेडरूम में बेड पर केवल एक गद्दे का इस्तेमाल करना चाहिए। दो गद्दों का प्रयोग वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए हानिकारक माना जाता है।

शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलायें

शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलायें

बेडरूम के मुख्यद्वार पर शाम के समय थोड़ा सा कपूर जलाना चाहिए, जिससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

Comments
English summary
Here are the Vastu Tips to make your marriage life happier than ever. You can follow these simple rules and bring happiness in your life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X