क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसे लाइफपार्टनर चुने चीनी राशि बिल्‍ली के जातक?

Google Oneindia News

Chinese Astrology
क्‍या आप लाइफपार्टनर का चुनाव करने जा रहे हैं, अगर हां, तो हम आपको सुझाव देंगे, कि चीनी राशि के मुताबिक खुद का लाइफपार्टनर चुनें। इससे आपका पूरा जीवन सुख शांति से व्‍यतीत होगा।

लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य अनुज के शुक्‍ल आपको बतायेंगे कि कौन सी चीनी राशियों के अनुसार बिल्‍ली यानी टाईगर राशि वालों का संबंध अन्‍य राशियों के साथ कैसा होता है।

यदि आप अपनी चीनी राशि नहीं जानते हैं तो तो क्लिक करें- चीनी राशि पर।यदि आप अपनी चीनी राशि नहीं जानते हैं तो तो क्लिक करें- चीनी राशि पर।

बिल्ली और मूषक- इन दोनों राशियों की आपस में नैसर्गिक शत्रुता है। यदि चूहा राशि वाले व्यक्ति बिल्ली राशि वाले जातक से किसी प्रकार का सम्बन्ध स्थापित करते है, तो उनके अपने सम्बन्ध तथा व्यक्तित्व खतरे में पड़ सकता है।

बिल्ली एंव भैंस- भैंस शक्तिशली है तथा बिल्ली चालाक है। इसलिए दोनों की जोड़ी एक दूसरे के लिए फायदेमन्द रहेगी और सफल भी होगी।

बिल्ली और टाईगर- इन दोनों राशियों का सम्बन्ध अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि दोनों के व्यवहार में काफी भिन्नता रहेगी। व्यावसायिक सम्बन्ध भी हितकर नहीं रहेंगे।

बिल्ली एंव सर्प- बिल्ली लकड़ी तत्व है तथा सर्प अग्नि तत्व का द्योतक है अग्नि लकड़ी को जलाकर राख कर देती है। इसलिए बिल्ली राशि के लिए सर्प राशि वाले जातक ठीक नहीं रहेंगे, खासकर सर्प राशि वाली युवतियां।

बिल्ली और श्वान- इन दोनों की आपस में पट सकती है, परन्तु व्यर्थ में एक दूसरे को परेशान किया करते है, इसलिए सावधनी पूर्वक ही सम्बन्ध स्थापित करें।

बिल्ली एंव बकरी- इन दोनों राशियों की आपस में परम मित्रता रहती है। इन दोनों का प्रेम सम्बन्ध भी परवान चढ़ता है। बिल्ली राशि वाले जातक बकरी राशि वालों के प्रति समर्पण का भाव रखते है। दोनों के वैचारिक सम्बन्ध भी अच्छे रहते है।

बिल्ली और ड्रैगन- इन दोनों राशियों का मिलान आध्यात्मिक दृष्टि से ज्यादा अनुकूल रहता है। इनका पारिवारिक सन्तुलन भी अच्छा रहता है, परन्तु व्यासायिक सम्बन्ध सोंच-समझकर ही करें।

बिल्ली एंव बिल्ली- इनकी आपस में पटती नहीं है क्योंकि ये एक दूसरे का हित नहीं चाहते है। अतः मानस सम्बन्ध ही रखें तो हितकर रहेगा।

बिल्ली और वानर- इन दोनों की भी आपास में बेहतर नहीं निभ पायेंगी। इसलिए सामान्य सम्बन्ध रखना ही उचित रहेगा।

बिल्ली एंव मुर्गा- इन दोनों का आपस में नैसर्गिक बैर बना रहता है। इसलिए सामान्य परिचय बनाये रखना ही हतिकर रहेगा।

बिल्ली और अश्व- इन दोनों का मानसिक स्तर अच्छा है, इसलिए इनकी आपस में अच्छी निभेगी। पारिवारिक, व्यावसायिक सभी सम्बन्ध लाभकारी रहेगें।

बिल्ली एंव सूअर- इन दोनों राशियों में भी परस्पर प्रेम की भावना सुदृढ़ रहेगी। सूअर जल तत्व प्रधान है तथा बिल्ली लकड़ी तत्व वाली है। लकड़ी की प्रगति जल पर ही निर्भर है। अतः बिल्ली राशि वालों के लिए सूअर राशि वाले जातक हितकारी प्रतीत होंगे।

Comments
English summary
Chinese astrology can also suggest how to choose your partner. Lucknow Astrologer Anuj K Shukla is going to tell about the compatibility of zodiac sign Cat with all others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X