क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वास्‍तु के अनुसार बेड पर सोने के नियम

By ज्‍योतिषाचार्य पं‍. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

How to sleep according to Vastu tips
पिछले भाग में हमने बताया कि आपका बेडरूम कैसा होना चाहिये। साथ ही हमने यह भी बताया कि बेड का चयन करते वक्‍त किन-किन बातों का ध्‍यान रखें। लेकिन क्‍या आपको पता है कि भले ही आपका बेडरूम वास्‍तु के अनुसार डेकोरेट क्‍यों न किया हो, लेकिन अगर आपको सोने के नियम नहीं मालूम हैं तो आप तनावग्रस्‍त रहेंगे।

यहां हम आपको बता रहे हैं सोने के कुछ नियम।

1- बेड या पलंग आरामदायक होना चाहिए, परन्तु बेड के बीचों-बीच कोई लैम्प, पंखा, इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए। अन्यथा शयनकर्ता का पाचन प्रायः खराब रहता है।

2- घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए अन्यथा बेड पर सोने वाला जातक हमेशा चिन्ताग्रस्त या तनाव में रहता है। घड़ी को बेड के बाॅयी या दाॅयी ओर ही लगाना हितकर रहता है।

3- बेड पर सादी डिजाइन तकिये व चादर रखने चाहिए न कि रंग- बिरंगी व अधिक डिजाइन वाले हो।

4- बेड रूम में मन्दिर व पूर्वजों की तस्वीरें न रखें।

5- बेड रूम में युद्ध वाले, डरावने और हिंसक जानवरों के चित्र नहीं लगाने चाहिए। सादे और सुन्दर चित्र या पेंटिंग लगाना शुभ रहता है।

6- बेड रूम में हल्के गलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।

7- बेड रूम के दरवाजे के सामने पैर करके सोना भी अशुभ माना गया है।

8- वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण दिशा में सिर व पश्चिम दिशा में पैर करके सोना चाहिए ताकि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु एंव गहरी नींद प्राप्त कर सकें।

Comments
English summary
According to Vastu Shastra not only bedroom decoration but your sleeping habit also a big reason for your temperament. Here are some tips for sleeping.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X