क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपनों को सच करने में सक्षम होते हैं मीन राशि वाले

Google Oneindia News

Pisces
मीन-(14 मार्च से 21 अप्रैल): मीन राशि के व्यक्ति सपनों को सच करने वाले होते हैं, क्योंकि सपनों को सच करने के लिए जाग कर काम करना होता है। सजग, सक्रिय व लग्नशील प्रकृति ही इनका प्रमुख गुण है। इनमें में पूर्वानुमान की अद्भुत शक्ति होती है। इनकी विनम्रता गम्भीर चिन्तन की द्योतक होती है। ये दूसरों के सामने अपने यर्थाथ रूप को प्रकट नहीं कर पाते।

दुष्ट लोग इनकी सरलता व विनम्रता का लाभ उठाया करते है। अत्यन्त संकोची स्वभाव के कारण ये कभी-कभी शोषण का षिकार भी हो जाते हैं। इस राशि वाले व्यक्ति तथ्यों के स्थान पर संकेतो को देना ही उचित मानते है। इनमें सर्वाधिक मोह, मनोरंजन तथा काम की प्रवृति विद्यमान रहती है। अधिकतर इन लोगों को अकेला रहना ही पसन्द होता है, क्योंकि एकान्त में चिन्तन करना इन्हे अच्छा लगता है। इन्हे महत्वपूर्ण कार्यो तथा उच्च लोगों से मिलना बेहद पसन्द होता है।

ये अपनी भावनाओं को किसी के सामने उजागर नहीं करते है। इन्हे वस्तुओं को उनके यथार्थ रूप में ही ग्रहण करना चाहिए। अपनी कामना एंव कल्पना के रंग में नहीं। इन्हे अपने भविष्य के निर्माण के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ रहने की आवष्यकता होती है। इस राषि के लोग अपने मित्रों का सही चुनाव नहीं कर पाते है। ये लोग स्वयं विश्वस्त होते है किन्तु अपने गुणों को छिपायें रखते है।

रिश्‍तों में खटास

इनका जिद्दी स्वभाव अक्सर रिश्तों में खटास पैदा करता है। इन्हे दूसरों के भावनात्मक बोझ को अपने उपर नहीं लेना चाहिए। क्योंकि ये दूसरों के दुःखों से बहुत जल्दी ही पेरषान हो जाते है। ये जब भी दृढ़प्रतिज्ञ होते है, तो इनका एकाकीपन स्वतः गायब हो जाता है। ये लोग रहस्यमय दिखना चाहते है। ये लोग कलात्मक अभिव्यक्ति के उपासक होते है। इनका अन्तरमुखी ज्ञान बहुत सी बातों को सहज में ही समझ लेता है। जिसे अन्य लोग कभी भी नहीं समझ पाते हैं।

कैरियर- मीन राशि वाले जातक किस क्षेत्र में अपना जीविकापार्जन करेंगे, इसका सटीक ज्ञान तो जन्मपत्री देख कर ही कहा जा सकता है। मीन राषि के जातक विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपने-आपको सफल करके एक बेहतर जीवन यापन कर सकते है। जो निम्न प्रकार से है- संगीत, काव्य, लेखन, गुप्तचर, सीबीआई, जल सेना अधिकारी, संग्राहलय, पुस्तकालय, सैनेटोरियम अध्यक्ष, कोरियोग्राफर, रसायनषास्त्री, गोताखोर, तेल अधिकारी, फोटोग्राफर और एमबीए आदि।

Comments
English summary
Astrologer Anuj K Shukla is telling you about the career prospects according to your zodiac sign. Read about Pisces.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X