क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुलाब से होती हैं मुरादें पूरी...

By ज्योतिषाचार्य पं अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

फूलों में गुलाब सौन्दर्यता का प्रतीक माना जाता है। गुलाब प्रेम का इजहार करने में प्रथम सोपान है। यह पुष्प देखने में खूबसूरत तथा मोहक सुगन्ध वाले होते है। इसलिये मन्दिरों में भगवान का श्रृंगार करने में इनका विशेष प्रयोग किया जाता है। घर के पूजा पाठ में भी इनका प्रयोग होता है। यदि कोई जातक अपनी मनोकामना पूर्ण करना चाहता है। तो उसके लिये गुलाब का फूल एक वरदान साबित हो सकता है।

1- किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 की संख्या में चढ़ायें। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर साधक की मनोकामना पूर्ण करते है।

2- मंगलवार की सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर सिन्दूरी वस्त्र धारण करें तत्पश्चात हनुमान जी के मन्दिर में जाकर 11 गुलाब के फूल उनकी मूर्ति पर चढ़ायें। घी का दीपक जलाकर बजरंगबली के शरीर में थोड़ा सा सिन्दूर लगायें तथा मन ही मन हनुमान जी से प्रार्थना करे कि हे प्रभु मेरी मनोकामना पूर्ण कर मुझ पर कृपादृष्टि बनायें रखें। उसके बाद निम्न मन्त्र की एक माला जाप करें।

ऊँ ऐं हनुमते रामदूताय नमः।


3-
जिस व्यक्ति के कार्यों में बाधायें आती हो, कार्य होते रूक जाते हों, ऐसे जातक को गुलाब का यह उपाय करना लाभप्रद साबित होगा। पूर्णिमा के दिन 3 गुलाब और 3 बेला अथवा चमेली के पुष्प सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर किसी नदी में विसर्जित करना चाहिए। इस प्रयोग को 5 पूर्णिमा लगातार करने पर अच्छे परिणाम मिलने प्रारम्भ हो जायेंगे।

4-वैसे तो घर में वास्तु के अनुसार कांटेदार वृक्ष लगाना अशुभ माना जाता है। परन्तु गुलाब का पौधा इसका अपवाद है। गृह में पूर्व की दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर होकर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करती है। बेडरूम में यदि गुलाब के फूल रखें जाये तो वैवाहिक जीवन में परस्पर प्रेम बना रहता है।

Comments
English summary
Roses are best known as ornamental plants grown for their flowers in the garden and sometimes indoors. They have been also used for commercial perfumery and commercial cut flower crops. Its symbol of love and Trust.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X