क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपकी राशि तय करती है स्‍वभाव

By राजीव अग्रवाल
Google Oneindia News

हर व्‍यक्ति की अपनी खुद की एक पहचान होती है। पहचान के साथ-साथ व्‍यक्ति का स्‍वभाव भी अलग होता है। कोई जरा सी बात पर गुस्‍सा हो जाता है, कोई बात-बात पर चिड़चिड़ा होता है। कोई रोमांटिक तो कोई भावुक। कोई दार्शनिक। या फिर तार्किक।

व्‍यक्ति का स्‍वभाव पर उसके आस-पास के माहौल का काफी प्रभाव पड़ता है, लेकिन व्‍यक्ति का स्‍वभाव कैसा होगा, यह उसके जन्‍म के समय ही तय हो जाता है। जन्‍म लेते समय ग्रहों की स्थितियां यह तय कर देती हैं कि व्‍यक्ति का स्‍वभाव आग्रे चलकर कैसा होगा। यानि आपके स्‍वभाव में आपकी राशि की भूमिका काफी अहम होती है।

व्‍यक्ति का जीवन यथार्थ के धरातल पर रहेगा या वह कल्पना लोक में विचरण करेगा। वह स्वार्थी होगा या अपने घर परिवार का ख्याल रखने वाला होगा। प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव उसके जन्म के समय की ग्रह स्थिति से प्रभावित होता है और प्रत्येक व्यक्ति जीवन भर उसी के अनुसार कार्य करता है।

यह सभी बातों पर मुख्य रूप से व्‍यक्ति की जन्म राशि का प्रभाव पड़ता है। अगर आपको किसी व्यक्ति की राशि पता है या जन्म दिनांक पता है तो उसके आधार पर आप आसानी से यह जान सकते हैं कि उस व्यक्ति का स्वभाव कैसा है। वह आपके स्वभाव के अनुकूल है या प्रतिकूल। आपका जीवन उसके साथ कैसा गुजरेगा।

कई बार व्यक्ति का आचरण उसके वास्तविक स्वभाव पर एक आवरण डाल देता है, किन्तु ज्‍योतिष के माध्यम से आपको एक सच्ची तस्तीर देखने को मिल सकती है।

अगर आपको कलाकार हृदय का साथी पसंद है तो आप तुला राशि से प्रभावित व्यक्तियों में से अपना साथी चुनिये। आपकी पसंद एक शर्मीला, गंभीर, कल्पनाशील व्यक्तित्व है तो आप मीन राशि पर भरोसा कर सकते हैं।

सिंह राशि व धनु राशि वाले व्यक्ति बहुत निर्भिक, साहसी व नेतृत्वाशील स्वभाव के होते हैं। कर्क राशि व मकर राशि के व्यक्ति भावुक व संवेदनाशील होते हैं। कन्या राशि के व्यक्ति सौम्य, मृदु व अच्छे स्वभाव के होते हैं। राशियों व ग्रहों का प्रभाव मनुय पर जीवन भर रहता है और उसी के अनुरूप उसका स्वभाव व व्यवहार होता है।

यहां पर समस्त बारह राशियों के बारे में कुछ विशेषताएं दे रहे हैं। यह निचित रूप से आपको किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझने में सहायक होंगी। वैसे भी आपकी राशि से जो लोग पांचवी, सातवीं या नवीं राशि के होते हैं उनसे आपकी मित्रता रहती है।

तीसरी व ग्यारहवीं राशि भी अनुकूल रहती है। समान जन्म राशि हो अर्थात दोनों की राशि यदि एक ही हो पारस्परिक मनोकूलता बहुत अधिक या बहुत कम रहती है।

मेष राशि वाले होते हैं आत्‍मनिर्भर</a><br/><a title=वृष्‍ा राशि वाले रखते हैं दृढ़ इच्‍छाशक्ति
मिथुन राशि वाले होते हैं उदर हृदयी
कर्क राशि वाले जल्‍द हो जाते हैं भावुक
सिंह राशि: आकर्षण का एक स्‍वरूप
कन्‍या राशि वाले सोचते हैं गहराई से

तुला राशि वाले होते हैं सामाजिक
वृश्चिक राशि: आकर्षक और साहसी व्‍यक्तित्‍व
धनु राशि: खुला मिजाज व साहसी
मकर राशि यानी अति महत्वाकांक्षी व्‍यक्तित्‍व
कुंभ राशि: बुद्धिमान और तार्किक व्‍यक्तित्‍व
मीन राशि वाले होते हैं कल्‍पनाशील" title="मेष राशि वाले होते हैं आत्‍मनिर्भर
वृष्‍ा राशि वाले रखते हैं दृढ़ इच्‍छाशक्ति
मिथुन राशि वाले होते हैं उदर हृदयी
कर्क राशि वाले जल्‍द हो जाते हैं भावुक
सिंह राशि: आकर्षण का एक स्‍वरूप
कन्‍या राशि वाले सोचते हैं गहराई से

तुला राशि वाले होते हैं सामाजिक
वृश्चिक राशि: आकर्षक और साहसी व्‍यक्तित्‍व
धनु राशि: खुला मिजाज व साहसी
मकर राशि यानी अति महत्वाकांक्षी व्‍यक्तित्‍व
कुंभ राशि: बुद्धिमान और तार्किक व्‍यक्तित्‍व
मीन राशि वाले होते हैं कल्‍पनाशील" />मेष राशि वाले होते हैं आत्‍मनिर्भर
वृष्‍ा राशि वाले रखते हैं दृढ़ इच्‍छाशक्ति
मिथुन राशि वाले होते हैं उदर हृदयी
कर्क राशि वाले जल्‍द हो जाते हैं भावुक
सिंह राशि: आकर्षण का एक स्‍वरूप
कन्‍या राशि वाले सोचते हैं गहराई से

तुला राशि वाले होते हैं सामाजिक
वृश्चिक राशि: आकर्षक और साहसी व्‍यक्तित्‍व
धनु राशि: खुला मिजाज व साहसी
मकर राशि यानी अति महत्वाकांक्षी व्‍यक्तित्‍व
कुंभ राशि: बुद्धिमान और तार्किक व्‍यक्तित्‍व
मीन राशि वाले होते हैं कल्‍पनाशील

(लेखक भारतीय ज्योतिष तथा कुंडली से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ हैं)

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X