क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए गजरे का महत्व, क्यों इसके बिना अधूरा है दुल्हन का श्रृंगार?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत परंपराओं का देश है,यहां की हर प्रथा के पीछे एक राज छुपा हुआ है, अचरज तो तब होता है जब इंसान इन प्रथाआों का पालन तो लंबे समय से करता आ रहा है लेकिन इसके पीछे का अर्थ उसे पता नहीं होता है। हमारी परंपराओं में महिलाओं का श्रृंगार भी छुपा हुआ है, ऐसा ही एक श्रृंगार है बालों में गजरा लगाना। उत्तर भारत में तो इस गजरे का प्रयोग ककम लेकिन दक्षिण भारत में तो बहुतायत में होता है, यहां कि तो कोई भी पूजा या शादी बिना गजरे के पूरी ही नहीं होती है।

चलिए जानते हैं इसका महत्व...

फूल पवित्र माने जाते हैं

फूल पवित्र माने जाते हैं

दरअसल गजरे के महत्व को समझने के लिए हमें आपको फूलों का महत्व समझना होगा। हमारे यहां फूल पवित्र माने जाते हैं और भगवान को चढ़ाए जाते हैं, ये देखने में जितने सुंदर, स्वच्छ और कोमल होते हैं, उसी तरह की अपेक्षा लोग महिलाओं से करते हैं, इसलिए महिलाओं को बालों में फूलों को लगाने के लिए कहा जाता है, ताकि लोग उनसे क्या चाहते हैं, ये उन्हें पता रहे।

बालों में सुगंध

बालों में सुगंध

बालों को संवार कर उसमें गजरा सजाने के पीछे कारण ये है कि जब तक बालों में सुगंध नहीं होगी तब तक आपका घर नहीं महकेगा। दुल्हन वो ही अच्छी मानी जाती है जिसके बाल पूरी तरह से व्यवस्थित होते हैं।

फूल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय

फूल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय

फूल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय हैं, इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए फूलों से पूजा होती है और महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं इसलिए उन्हें खुश रखने के लिए बालों में गजरा लगाने की प्रथा बनाई गई है।

समृद्धि और सौभाग्य

समृद्धि और सौभाग्य

फूल वैसे भी प्रेम का मानक है, ऐसा कहते हैं कि गजरे से रिश्तों में प्यार की महक उत्पन्न होती है। फूल घर के लिए खुशहाली लेकर आते हैं, घर में खुशी बरसती रहे इसलिए गजरे की परंपरा बनाई गई।

सबसे सस्ता लेकिन असरकारी आभूषण

सबसे सस्ता लेकिन असरकारी आभूषण

फूल सबसे सस्ता लेकिन असरकारी आभूषण है, जाहिर है फूल किसी भी नारी की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, बालों में गजरा लगाकर जब प्रेमिका या पत्नी अपने प्रेमी या पति के पास जाती है तो इंसान हर गम भूल जाता है इसलिए सदियों से गजरा महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है।

<strong>Read Also: होंठों की बनावट बता देती है आपके दिल के सारे राज</strong>Read Also: होंठों की बनावट बता देती है आपके दिल के सारे राज

Comments
English summary
A Gajra is a flower garland which women wear during festive occasions, weddings or as part of everyday traditional attire. The gajra is an ornament that is purely meant to decorate a hairstyle and does not generally aid in holding a bun in place.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X