क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए क्यों बिना हल्दी के कोई शादी पूरी नहीं होती?

Google Oneindia News

बैंगलुरू। भारत परंपराओं और संस्कारों का देश है, इसलिए इस देश में शादी को बहुत बड़ा संस्कार माना जाता है, जिसके लिए दुनिया भर के रीति-रिवाजों निभाये जाते हैं, हर परंपरा का कुछ ना कुछ मतलब होता है और हर रिवाज कुछ ना कुछ जरूर कहता है।

हल्दी के बिना कोई शादी पूरी नहीं होती

तमाम रिवाजों में सबसे लोकप्रिय है हल्दी का लगना, कोई भी शादी बिना हल्दी के पूरी नहीं होती है, हल्दी का प्रयोग हमारे यहां काफी पवित्र माना गया है। कहते हैं ना कोई भी शुभकाम करना हो तो पहले लोग हल्दी को छुआते हैं, शादी के बंधन में बंधन से पहले लड़के-लड़की की हल्दी की रस्म होती है लेकिन जब किसी के घर में किसी का देहांत हो जाता है लोग 13 दिनों तक हल्दी खाना बंद कर देते हैं।

हल्दी लगना मतलब शादी का रंग चढना

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्यों है हल्दी इतनी पवित्र और क्यों किसी के जन्म-मरण से इसे जोड़कर देखा जाता है, आईये स्लाइडों के जरिये जानते हैं हल्दी के गुणों और महत्व को..

धार्मिक कारण

धार्मिक कारण

हल्दी का रंग आसानी से जाता नहीं है इसी कारण लोग इसका शादियों में प्रयोग करते हैं ताकि वर-वधू के प्यार का रिश्ता हल्दी की तरह अमिट रहे।

रंग निखारे

रंग निखारे

हल्दी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो कि त्वचा का रंग निखाते हैं, इसी कारण यह सदियों से वर-वधू के चेहरों और शरीर पर लगती आ रही है, ताकि शादी के वक्त लड़की और लड़के का रंग निखरा हुआ और फ्रेश दिखे।

रोगों से लड़ने की क्षमता

रोगों से लड़ने की क्षमता

हल्दी के अंदर काफी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम विटामिन ई, सी और के, सोडियम, जिंक, आयरन के अलावा पोटैशियम, कॉपर भी होता है जो बहुत सारे रोगों से लड़ने में मदद करता है।

पौराणिक कारण

पौराणिक कारण

मान्यता है कि हल्दी से खाने का रंग सुंदर हो जाता है इसलिए शोकाकुल घरों में इसे दुख के वक्त खाने में डाला जाता नहीं है और इसके जरिये लोग अपने दुख और संवेदनाओं को प्रकट करते हैं।

वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिक कारण

हल्दी एक एंटी बायोटिक है, जो खाने के अंदर के सारे बैक्टीरिया का खात्मा कर देती है, इसी कारण लोग इसका प्रयोग भोजन में करते हैं। लोग चोट लगने में हल्दी वाला दूध पीते हैं ताकि अंदरूनी चोटों से बिना दवाई खाये छुटकारा मिल सके।

हिंदुओं के लिये 786 और मुसलमानों के लिये 'ऊं' है पवित्र जानिए कैसे

हिंदुओं के लिये 786 और मुसलमानों के लिये 'ऊं' है पवित्र जानिए कैसे

हिंदुओं के लिये 786 और मुसलमानों के लिये 'ऊं' है पवित्र जानिए कैसे

Comments
English summary
Haldi or Turmeric is very Important for our Culture and Wedding. Haldi Kumkum ceremony, is a social gathering in India in which married women exchange haldi as a symbol of their married status and wishing for their husbands' long lives.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X