क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Holi 2018: अगर मोहब्बत की तलाश है या फिर रूठे यार को मनाना है तो ऐसे खेलें होली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। होली का पर्व प्यार, उल्लास और छेड़-छाड़ का होता है। कहते हैं इस मौके पर तो दुश्मन भी गले लग जाते हैं लेकिन अगर आपका प्यार रूठा है या आप अपनों के और ज्यादा करीब आना चाहते हैं तो इस होली पर कीजिए कुछ खास रंगों से धमाल जो आपको लेकर आयेगा अपने पिया के बेहद करीब क्योंकि प्यार का रंगों से एक खास कनेक्शन है, इसलिए घरों में बुजुर्ग महिलाएं हमेशा अपने घर की दुल्हनों को रंगीन कपड़े पहनने, आलता और कुमकुम से सजने को कहती हैं।

लाल

लाल

अगर आपका पति या प्रेमी आपसे काफी दिनों से नाराज है तो आप उन्हें होली के दिन लाल रंग का गुलाल सबसे पहले लगाये और देखिये फिर लाल रंग के गुलाल का असर, पिया जी आपके अलावा किसी और को देखेंगे भी नहीं। लाल रंग प्रेम-सुहाग का प्रतीक है और शुभ माना जाता है इसलिए हिंदू शादी बिना लाल रंग के जोड़े के पूरी नहीं होती है।

गुलाबी

गुलाबी

ये तो रंग ही छेड़-छाड़ का है..अगर आप शादी के बाद पहली होली खेल रही हैं तो अपने पति संग आप गुलाबी गुलाल से रंग खेले, कभी प्यार का रंग फीका नहीं होगा। गुलाबी रंग दिल को जवां रखने में भी मदद करता है, जो इंसान को उम्र का एहसास नहीं दिलाता और ये ही आपके रिश्ते में भी होना चाहिए कि आप दोनों प्यार में इस कदर रंग जाए कि आपको अपनी उम्र, देश-दुनिया कुछ याद ही ना रहे।

पीला

पीला

अगर किसी से दोस्ती करनी है तो आप पीले रंग का अबीर या रंग का प्रयोग करें रंग खेलते वक्त, बस देखिए इस रंग का असर, आपका वो दोस्त हमेशा के लिए आपका ही होकर रह जाएगा। पीला रंग दोस्ती का मानक है, ये रंग दिल को खुशी देता है, जिसे देखते हैं इंसान के होठों पर मधुर मुस्कान बिखर जाती है।

हरा

हरा

अगर किसी से आपको सॉरी बोलना है तो आप हरे रंग के अबीर से उस इंसान को रंग लगाये, उसका गुस्सा पल भर में काफूर हो जायेगा। यकीन ना आए तो आजमाकर देखिए। हरा रंग मन को सकून देता है, कहते हैं कि उसे देखकर इंसान का चित्त शांत हो जाता है और उसका गुस्सा कम हो जाता है।

रंग-भरी पिचकारी

रंग-भरी पिचकारी

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से प्रेम, मस्ती कभी कम ना हो तो अपने रंग की पिचकारी में सभी रंगों का मिश्रण शामिल करे, प्यार कभी कम नहीं होगा और घर में केवल बरसेगी खुशी।.... होली है...।

Read Also:'बरसाना की होली' के जिक्र बिना अधूरा है होली का हर फागRead Also:'बरसाना की होली' के जिक्र बिना अधूरा है होली का हर फाग

Comments
English summary
Holi is a spring festival, also known as the festival of colors or the festival of sharing love.Here is Special Connection Between Holi Colours and Love, Please have a Look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X