क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोम प्रदोष व्रत: इस विधि से करें शिव की पूजा, ये है महत्व

By Pt Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रदोष व्रत त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। माह में दो बार प्रदोष व्रत आता है। यह भगवान शिव का परम प्रिय दिन है। प्रदोष व्रत किसी भी वार को आ सकता है लेकिन सोमवार के दिन प्रदोष का आना अत्यंत शुभ और सभी सिद्धियों को देने वाला माना गया है क्योंकि सोमवार भगवान शिव का ही दिन है। इसलिए भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक प्राणी को प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए। आज सर्वार्थसिद्धि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है।

सोम प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि योग का शुभ संयोग

सोम प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि योग का शुभ संयोग

इसलिए यह दिन हर प्रकार से मनोकामना पूर्ण करने वाला बन गया है। यदि आप किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी से घिरे हुए हैं। बीमार चल रहे हैं या शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं तो सोम प्रदोष व्रत जरूर करें। इससे सभी संकटो से मुक्ति मिलती है।

 कैसे करें व्रत

कैसे करें व्रत

सोम प्रदोष व्रत के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत होकर भगवान शिव का विधिवत पूजन करें। त्रयोदशी के दिन प्रदोषकाल में यानी सूर्यास्त से तीन घड़ी पूर्व शिवजी का पूजन करें। सामान्यतौर पर सोम प्रदोष व्रत की पूजा शाम 4.30 से 7 बजे के बीच की जाती है। पूजा से पहले व्रती स्नान करे और शुद्ध सफेद आसन पर बैठकर शिवजी का पूजन करें। दिनभर निराहर रहे। शिवमहिम्न स्तोत्र से शिवजी का अभिषेक करें। मिष्ठान्न का नैवेद्य लगाएं।

क्या उपाय करें

क्या उपाय करें

  • सोम प्रदोष व्रत करने वाले मनुष्य का भगवान शिव समस्त सुख प्रदान करते हैं। यदि आप धन-संपदा प्राप्त करना चाहते हैं तो सोम प्रदोष के दिन सायंकाल भगवान शिव का शहद से अभिषेक करें और उन्हें तीन मुट्ठी साबुत चावल अर्पित करें।
  • सोम प्रदोष के दिन कच्चे दूध से शिवजी का अभिषेक करने से मानसिक सुख, पारिवारिक शांति और दांपत्य सुख प्राप्त होता है। अविवाहित युवक-युवतियां जिनके विवाह में बाधा आ रही हैं वे यदि यह प्रयोग करेंगे तो उनकी समस्त ग्रह पीड़ा शांत होगी।
  • बीमारी से मुक्ति के लिए सोम प्रदोष के दिन महामृत्युंजय मंत्र की 108 आवृत्ति के साथ शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें। शीघ्र स्वस्थ होंगे।
  • नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही है तो....

    नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही है तो....

    • नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही है या बिजनेस में हानि हो रही है तो शिवजी को अक्षत और 108 बिल्वपत्र अर्पित करें।
    • दूध से बनी मिठाई का भोग शिवजी को लगाने से समस्त सुख प्राप्त होते हैं। आर्थिक संकट दूर होते हैं।
    • विद्यार्थी परीक्षा में सफलता के लिए प्रदोष के दिन शिवजी को मिश्री अर्पित करें।
    • कर्ज मुक्ति के लिए शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल अर्पित करें।
    • यदि किसी प्रकार की तंत्र बाधा है तो सोम प्रदोष के दिन ठीक सूर्यास्त के समय एक सफेद कपड़े में तीन श्रीफल बांधकर अपने ऊपर से सात बार घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं और इन्हें किसी शिव मंदिर में अर्पित कर आएं।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: Palmistry: हथेली में ये दो पर्वत हैं मजबूत तो आप बने रहेंगे सदा जवांयह भी पढ़ें: Palmistry: हथेली में ये दो पर्वत हैं मजबूत तो आप बने रहेंगे सदा जवां

Comments
English summary
The Pradosh vrat is a popular Hindu vrat that is dedicated to Lord Shiva and Goddess Parvati. The Pradosha vrat or Pradosham is observed twice in the lunar month as per the Hindu calendar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X