क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Holi 2018: बिना इन गानों के फीका है होली का हर रंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिना रंग और भंग के तो होली होती ही नहीं, और जब अबीर-गुलाल में फिल्मी गानों का रस घुल जाये तो कहने ही क्या फिर तो जो महफिल जमती है उस बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। लाल-पीले-हरे-गुलाबी चेहरे जब पूरी तरह रंगो में रंगे हुए फिल्मी थाप पर नाचते हैं तो मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन क्या आपने गौर किया है कि आज भी होली पर कुछ सधे हुए पुराने गीत ही बजते हैं । चाहें बूढ़े हों या नौजवान सभी उस धुन पर नाचते हैं। चलिए याद करते है होली के अवसर पर उन गानों को।...

तन रंग लो या मन रंग लो

तन रंग लो या मन रंग लो

होली के गीतों में पहला गाना फिल्म नवरंग का ..जा रे हट नटखट...याद आता है जिसमें अभिनेत्री संध्या पर्दे पर नायक और नायिका दोनों का किरदार निभाती है। होली के गीतों में लीजेंड ऑफ हिंदी सिनेमा मदर इंडिया का गाना 'होली आई रे कन्‍हाई रंग.. भी सर्वोपरी अंको वाला है क्योंकि इसके गाने की धुन और बोल आज भी लोगों को काफी अच्छे लगते हैं। वाकई होली मुहब्बत का त्योहार है... इसके बाद नंबर आता है बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का गाना जो कि फिल्म कोहिनूर से है जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका मीनाकुमारी से कहता है कि ..तन रंग लो जी आज मन रंग लो।

वक्त बदला लेकिन नहीं बदले होली के ये मस्त गीत

वक्त बदला लेकिन नहीं बदले होली के ये मस्त गीत

वक्त बदला, फिल्मी कैनवस श्वेत-श्याम से रंगीन हो गया लेकिन होली की मस्ती को कम नहीं कर पाया और कोई होली बिना 'शोले' के गाने के पूरी नहीं होती। जिसमे धर्मेंद्र-हेमा समेत पूरा गांव गाता है कि ..होली के दिन दिल खिल जाते हैं.।फिल्मी पर्दे पर छेड़-छाड़ वाली होली को लोगों ने खासा पसंद किया है जिसमें 'नदिया के पार' का गीत..जोगी जी धीरे-धीरे..अव्वल रहा है। आज भी इस प्रेमगीत का कोई तोड़ नहीं है।

'रंग बरसे भीगे चुनरवाली'

'रंग बरसे भीगे चुनरवाली'

सिनेमाई कैनवस बदला, लोगों ने मार्डन सिनेमा देखना पसंद किया जिसमें अग्रणी रहा यशराज बैनर। जिसने होली के ऐसे रंग सजाये जिसमे लोग आज भी रंगना चाहते हैं। आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं फिल्म 'सिलसिला' के 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली' गाने की जिसमें अमिताभ ने इतना नशा भरा कि लोग आज भी इसे बड़े मन सुनते हैं।

ये है बॉलीवुड गुलाल ...

ये है बॉलीवुड गुलाल ...

फिल्म 'डर' के गाने. . अंग से अंग लगाना, ने भी कई रिकार्ड तोड़े है तो वहीं उसके बाद आयी फिल्म ..'बागवां'. के धुन पर भी लोग खूब नाचे हैं। यही नहीं लंबे अरसे बाद किसी मार्डन फिल्म के होली गीत ने लोगों के दिल को छूआ है और वो है फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का सुपर हिट गीत... 'बलम पिचकारी'।

भोजपुरी और अवधी के भी कुछ गीत हैं ...

भोजपुरी और अवधी के भी कुछ गीत हैं ...

इन सबके अलावा भोजपुरी और अवधी के भी कुछ गीत हैं जिनके बिना होली का त्योहार पूरा नहीं होता, आज कल डीजे वाले भी इन गानों को खूब बजाते हैं, जिन पर लोग थिरकने को ही मजबूर हो जाते हैं।

Read Also: मस्त-मस्त संदेशों के जरिए चाहने वालों को कहिए 'हैप्पी होली'Read Also: मस्त-मस्त संदेशों के जरिए चाहने वालों को कहिए 'हैप्पी होली'

Comments
English summary
The Colorful Festival Holi is incomplete without Bollywood Holi Songs. This Article is based On Colorful Hindi Songs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X