क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Religion: बरगद का पेड़ कहलाता है अमर वृक्ष,जानिए इसके अचूक उपाय

By Pt Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। बरगद हिन्दू संस्कृति का पूजनीय दीर्घायु, सौभाग्यकारक, सहज सुलभ, पवित्र व अमर वृक्ष है। जो अपने गुणों के कारण ही नहीं, बल्कि ताॅत्रिक व आयुर्वेदिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यदि पूर्ण विधि-विधान से बरगद का प्रयोग किया जाये तो बहुत ही उत्तम फल कारक साबित होगा।

क्यों की जाती है वट्वृक्ष की पूजा

क्यों की जाती है वट्वृक्ष की पूजा

भारत में प्रत्येक ऋतु आने से पूर्व उसकी आराधना, स्तुति एंव सत्कार किया जाता है। यही हमारे संस्कारों की संस्कृति है। वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व वट्सावित्री पूजन एंव व्रत का विधान है। इसमें वट्वृक्ष यानि बरगद पेड़ की पूजा की जाती है। विज्ञान द्वारा मान्यता प्राप्त है कि बरगद् और पीपल के पेड़ से 24 घन्टे आक्सीजन निकलती है। यदि वृक्षों को पूजा जायेगा तो शायद उन्हे समाप्त न किया जाये और वृक्षों के बचे रहने से हमें पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलेगी एंव अधिक से अधिक वर्षा होगी जिसके परिणाम स्वरूप कृषि की पैदावर में वृद्धि होगी और कृषि प्रधान हमारा भारत देश समृद्धशाली बनेगा।

जिस दिन अश्लेषा नक्षत्र हों....

जिस दिन अश्लेषा नक्षत्र हों....

  • धन वृद्धि-यदि बरगद के वृक्ष के नीचे वट बीज से उत्पन्न छोटा सा पौधा मिल जाये तो उसे किसी शुभ मुहूर्त में लाकर नियमित पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि व शान्ति बनी रहती है।
  • अन्न का संकट-जिस दिन अश्लेषा नक्षत्र हों, उस दिन बरगद का एक पत्ता तोड़कर घर में लाकर रखने से घर में कभी भी अन्न का संकट नहीं रहता है।
  • पौरूष शक्ति की कमी हो तो....

    पौरूष शक्ति की कमी हो तो....

    • पेशाब में जलन व नपसुंकता -जिन लोगों में किसी भी प्रकार की पौरूष शक्ति की कमी हो। वे लोग बरगद वृक्ष के दूध को निकालकर एक बताशे में भरकर प्रातःकाल खाली पेट सेंवन करने से पौरूष शक्ति में अपार वृद्धि होती है एवं पेशाब की जलन भी दूर हो जाती है।
    • दंत रोग-यदि प्रातःकाल बरगद के पेड़ की दातून की जाए या इसकी जड़ का चूर्ण बनाकर मंजन करने से किसी भी प्रकार का दाॅत रोग ठीक हो जाता है।
    • शीघ्र सफलता के लिए

      शीघ्र सफलता के लिए

      अगर व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही है तो उससे बचने के लिए बरगद की जड़ को लाकर एक रेशमी धागे में लाल चंदन में रखकर दूकान या आॅफिस के मुख्यद्वार पर टाॅग देने से व्यापार में वृद्धि होने लगती है।

यह भी पढ़ें: कनेर के पुष्पों से बनाए खुद को हमेशा के लिए हसीन और जवां....यह भी पढ़ें: कनेर के पुष्पों से बनाए खुद को हमेशा के लिए हसीन और जवां....

Comments
English summary
Banyan is one of the trees which has got a special mention in Hindu mythology and is a well-known tree. It is a standing-straight, erect and one of the high values tree.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X