क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Christmas celebration: ऐसे सजाएं क्रिसमस पर घर जिससे खिल उठे हर कोना-कोना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिसमस आते ही लोगों के जेहन में केक, क्रिसमस ट्री , रंग-बिरंगी रोशनियां और कार्डस की तस्वीरें सामने आ जाती है। बाजारों में भी इन दिनों इन चीजों की मांग बढ़ जाती है। लोग अपने घरों को सबसे ज्यादा सुंदर बनाने में लग जाते हैं। केवल घर ही नहीं गिरिजाघरों को भी करीने से सजाया जाता है। इसलिए बाजारों में छोटे-छोटे प्लास्टिक के स्टार्स, प्यारी-प्यारी बॉल्स की डिमांड बढ़ जाती है। कई स्कूलों में तो इस त्योहार पर कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। फेंगशूई के मुताबिक अगर क्रिसमस के दिन आप अपने से जुड़ी हर चीज को सजाते हैं तो उस दिन की रौनक तो बढ़ ही जाती है साथ ही यह आपके भावी जीवन के लिए भी अच्छा होता है।

क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री

हर कोई इस दिन को पूरी तरह से कलरफूल बनाना चाहता है। तो सबसे पहले बात करते हैं क्रिसमस ट्री की। अगर आप क्रिसमस ट्री को घर में बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले क्रिसमस ट्री से मिलता-जुलता कोई ट्री लें और इसमें सजाने के लिए बॉल ड्रम, स्नो मैन, स्टार बेल, स्टार्स, झालर लें। जिसे आप करीने से ट्री के ऊपर लगा दें।

ट्री के ऊपर लाईटिंग

ट्री के ऊपर लाईटिंग

अगर आप ट्री के ऊपर लाईटिंग करते हैं तो यह आपके पेड़ को और खूबसूरत बना देगा। इसके अलावा आप अपने घरों को सुंदर-सुंदर कैंडिल से भी सजा सकते है। चमकीले पेपर्स के स्टार से भी आप अपने घरों को सुंदर बना सकते हैं।

सोने पर सुहागा

सोने पर सुहागा

आप फ्लोटिंग कैंडल्स का भी प्रयोग कर सकते हैं तो अगर कुछ ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो सिंपल मोमबत्तियों से भी घर को ग्रैंड लुक दिया जा सकता है, जिसमें अगर फूलों का साथ हो जाए तो सोने पर सुहागा हो सकता है।

यह आपके बजट में ही होगा

यह आपके बजट में ही होगा

अगर आप इस मौके पर किसी को गिफ्ट देने की सोच रहे हें तो यीशु औऱ मां मेरी की मूर्ति से अच्छा कोई तोहफा हो ही नही सकता है। जहां यह लोगों के दिलों को टच करेगा वहीं यह आपके बजट में ही होगा।

 यादगार क्रिसमस

यादगार क्रिसमस

वैसे गिफ्ट के तौर पर आप छोटे-छोटे सेंटा क्लाज का भी प्रयोग कर सकते हैं। खास तौर पर बच्चों के लिए। इन सारी तैयारियों को आप दिल से और प्रेम के साथ करेंगे तो देखियेगा यह क्रिसमस आपके यादगार क्रिसमस में से एक होगा।

Read Also: Christmas: क्या सच में क्रिसमस पर आते हैं 'संता क्‍लॉज?Read Also: Christmas: क्या सच में क्रिसमस पर आते हैं 'संता क्‍लॉज?

Comments
English summary
A great way to celebrate Christmas Festival is to bring alive the joyful spirit of Christmas right in your home. Make some thoughtful efforts and decorate your home in a manner that will help you and your visitors cherish the joyous Christmas spirit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X