क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Goddess Lakshmi:इन पांच चीजों में होता है लक्ष्मी का वास, रखेंगे ध्यान तो बनेंगे मालामाल

By पं. गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र की यह विशेषता है कि वह केवल भविष्य का दर्पण ही नहीं दिखाता, बल्कि भविष्य में आने वाले संकटों को दूर करने का मार्ग भी सुझाता है। साथ ही व्यक्ति को सुख-समृद्धिपूर्वक जीवन जीने की सलाह भी देता है। आज हम बात करेंगे धन संपदा की। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास बंगला, गाड़ी, बैंक बैलेंस सबकुछ हो ताकि वह अपने परिवार को सुखी जीवन दे सके। कई लोग धन कमाने में पूरी उम्र लगा देते हैं फिर भी कमी रह ही जाती है, बल्कि कई लोगों को हर खुशी बिन मांगे ही मिल जाती है। यदि आप भी किसी न किसी प्रकार के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो शास्त्रों में बताए गए इन नियमों का पालन करें, कभी आपके भी भंडार खाली नहीं होंगे।हमारे घर में ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं जो लक्ष्मी को आकर्षिक करती हैं, लेकिन हम उनका ध्यान नहीं रखते। आइये जानते हैं ऐसी पांच वस्तुएं जिनके नियमित पूजन और उपयोग से आप भी मालामाल बन सकते हैं

तुलसी

तुलसी

तुलसी का पौधा लगभग हर हिंदू घर में होता है। यदि नहीं है तो आज ही ले आइये। तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और जो वस्तु भगवान विष्णु को प्रिय है उससे भला लक्ष्मी कैसे दूर रहती हैं। इसलिए तुलसी के पौधे में साक्षात महालक्ष्मी का वास माना गया है। तुलसी का पौधा घमें होने से न केवल आर्थिक सम्पन्न्ता बनी रहती है, बल्कि उस परिवार के लोग निरोगी भी रहते हैं। तुलसी का पौधा घर के आंगन में रखकर उसे नियमित शुद्ध जल अर्पित करें। प्रतिदिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समीप दीपक जरूर लगाएं। इसके पत्तों का नियमित सेवन करने से व्यक्ति हमेशा निरोगी बना रहता है।

गन्ना

गन्ना

गन्ना लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है। घर में जगह हो तो इसे उगाया भी जा सकता है, अन्यथा किसी खास दिन जैसे एकादशी या पूर्णिमा के दिन इसे घर में लाना और लक्ष्मी-विष्णु को अर्पित करना चाहिए। इससे धन संबंधी समस्या दूर होती है। यदि लगातार कोई न कोई आर्थिक हानि हो रही हो तो वह गन्न्े का पूजन करने से दूर होती है। जब गन्न्े का सीजन हो तब इसे लेकर घर में रख लेना चाहिए। गन्न्े के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने से भी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

शहद

शहद

शहद में लक्ष्मी का वास माना गया है। यह भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है। कच्चे दूध में शहद मिलाकर प्रत्येक सोमवार को शिवजी को और प्रत्येक शनिवार को पीपल में अर्पित करने से अतुलनीय धन-संपदा प्राप्त होती है। व्यापार-व्यवसाय में हो रहा घाटा दूर होता है और नौकरीपेशा व्यक्तियों को तरक्की मिलने लगती है। प्रत्येक गृहस्थ व्यक्ति के घर में शहद होना ही चाहिए। प्रतिदिन इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है और व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

सिंदूर

सिंदूर

सिंदूर ऊर्जा और सात्विकता का प्रतीक है। विवाहित महिलाएं इसे अपनी मांग में लगाती हैं और इसकी बिंदी मस्तक पर धारण करती है। सिंदूर देवी लक्ष्मी की भी प्रिय वस्तु है। देवी पुराण और श्री सूक्त में सिंदूर के बारे में कहा गया है कि यह जहां होता है वहां साक्षात महालक्ष्मी खिंची चली आती है। इसलिए देवी पूजा में सिंदूर का उपयोग अवश्य करना चाहिए । इससे आर्थिक सम्पन्न्ता आती है।

पुष्प

पुष्प

विभिन्न् प्रकार के फूलों से लक्ष्मी प्रसन्न् होती है। यह जरूरी नहीं कि पुष्प आप मां लक्ष्मी को ही अर्पित करें। सभी देवी-देवताओं को नियमित फूल अर्पित करने से आपका मन भी प्रसन्न् होगा और देवता भी प्रसन्न् होंगे। इससे घर-परिवार में सुख, संपन्न्ता, समृद्धि आएगी। यदि उपरोक्त चारों वस्तुएं यानी तुलसी, गन्न्ा, शहद और सिंदूर का उपयोग नहीं कर पाएं तो भी भगवान को केवल पुष्प अर्पित करने से आपको सम्पन्न्ता प्राप्त होगी।

Read Also:आंखें खोलती हैं दिल का राज तो भौहें बताती हैं इंसान का मिजाजRead Also:आंखें खोलती हैं दिल का राज तो भौहें बताती हैं इंसान का मिजाज

Comments
English summary
Lakshmi is considered as the presiding deity of money. People also believe that if they propitiate Lakshmi appropriately, they will invite more money to them. Let's explore some ideas that can help you in this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X