Datia news: कमलनाथ पर साधा गृहमंत्री ने निशाना, कहा-हिंदू धर्म की आस्थाओं पर कुठाराघात बंद करिए

दतिया में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कमलनाथ के केक विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-आस्थाओं पर कुठराघात मत करिए

Datia में मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के केक विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदू धर्म की आस्थाओं पर कुठाराघात मत करिए। उन्होंने इसके साथ ही कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके द्वारा लगातार धर्म के विवाद खड़े किए जाते हैं ऐसा मत करिए, भगवान के चित्र के टुकड़े किए हैं इसलिए भगवान से माफी मांगिए।

Advertisement

Recommended Video

Datia news: कमलनाथ पर साधा गृहमंत्री ने निशाना, कहा-हिंदू धर्म की आस्थाओं पर कुठाराघात बंद करिए

दतिया में गृहमंत्री ने कमलनाथ के केक विवाद पर दी प्रतिक्रिया
गुरुवार को दतिया पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के केक विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हनुमान जी की मूर्ति और उसका बर्थडे केक बनाकर टुकड़े-टुकड़े कर देना सनातनी होने का दावा करने वाले लोग मंदिर और मूर्तियों को ध्वस्त करने वाले और ऐसा कृत्य करने वाले मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी की याद दिला देता है। उन्होंने कहा कि मानसिकता बदलिए आस्था पर कुठाराघात मत करिए, आप और आप के नेता राहुल गांधी पूरी यात्रा में कहीं मंदिर नहीं गए और मध्यप्रदेश में आने पर नया विवाद खड़ा कर देते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि 2 दिन पहले जूते पहन कर भजन गाया गया था ऐसा मत करिए लगातार कुठाराघात मत करिए, आपने मंदिर के प्रतिकृति के जो टुकड़े किए है उसके लिए भगवान से माफी मांगिए।

Advertisement

मंदिर की आकृति का काटा था कमलनाथ ने केक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने बर्थडे के मौके पर मंदिर की आकृति का केक काटा था। इस केक में सबसे ऊपर हनुमान जी का चित्र लगा था और एक भगवा झंडा भी लगा था। इस केक को काटने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद से बीजेपी लगातार कमलनाथ पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है।

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया था बगुला भगत
केक विवाद पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कमलनाथ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेसियों का भगवान से कोई लेना देना नहीं है यह बगुला भगत हैं।

ये भी पढ़ें-Gwalior news: बुजुर्ग महिला बोली पैरों में दर्द हो रहा है तो ऊर्जा मंत्री दबाने लगे पैर

English Summary

home minister dr.narottam mishra gave statement on kamalnath in datia
Advertisement