लाभ के पद मामले में सिविल विभाग के अधिकारियों से पूछताछ के लिए AAP विधायकों ने दी अर्जी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के लाभ के पद का मामले में चुनाव आयोग ने बुधवार को दिल्ली सरकार के जनरल ऐडिमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के अधिकारियों से पूछताछ के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी दे दी। आप विधायकों ने दिल्ली सरकार के जनरल ऐडिमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के अधिकारियों से पूछताछ के लिए अर्जी दी। चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को।

Advertisement

दरअसल, आप विधायक चाहते हैं कि पूरे मामले में दिल्ली सरकार के उन अधिकारियों से भी पूछताछ की जाए, जिनकी संस्तुति के आधार पर संसदीय सचिव पद को लाभ के पद के तहत माना गया था। इस पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को राहत देते हुए 24 अगस्त को हाईकोर्ट के विस्तृत फैसले के साथ पेश होने के लिए कहा था।

Advertisement

English Summary

Office of profit case AAP MLAs move an application for cross examination of delhi govt officials
Advertisement