कांग्रेस तो बीते 18 महीने से कह रही, विजय माल्या को सरकार ने भगाया: सिंघवी

नई दिल्ली। विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात और कर्ज को लेकर सैटलमेंट की बात कहे जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कांग्रेस की बात ठीक साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बीते 18 महीने से कांग्रेस लगातार कह रही है कि ना सिर्फ विजय माल्या बल्कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और कई दूसरे लोगों को मदद कर भगाया गया है।

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है, 'भगौड़ो का साथ, लुटेरों का विकास भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। मोदी जी, छोटा मोदी #1,छोटा मोदी #2,'हमारे मेहुल भाई,अमित भटनागर जैसों को देश के करोड़ो लुटवा,विदेश भगा दिया। विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिल,विदाई लेकर,देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं,भागीदार है!'

सीपीएम के सीताराम येचुरी ने कहा है कि ये सब तो हम पहले से ही जानते थे कि सरकार उन लोगों को भागने में मदद कर रही है, जिन्होंने जनता के पैसे को लूटा है। सरकार कुछ लोगों को जनता का पैसा लूटकर भागने की छूट दे रही है।

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या से मुलाकात की बात को आखिर देश से क्यों छुपाकर रखा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि विजय माल्या ने देश छोड़ने से पहले वित्तमंत्री से मिलने की बात कही है, ये सब चौंकाने वाला है। एक और ट्वीट में केजरीवाल ने सवाल किया है कि नीरव मोदी देश छोड़ने से पहले पीएम से मिलता है और विजय माल्या वित्तमंत्री से। आखिर ये सब क्या हो रहा है, देश जानना चाहता है

Advertisement

बुधवार को लंदन में कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने प्रत्यर्पण के मामले में चल रही सुनवाई के दौरान दावा किया है कि देश छोड़ने से पहले वह अरुण जेटली से मिलकर आए थे। माल्या ने कहा, 'मैं मामला निपटाने को लेकर जेटली से मिला था और सैटलमेंट की बात कही थी।

विजय माल्या का दावा झूठा, उससे नहीं हुई कोई मुलाकात: अरुण जेटली

अधिक ABHISHEK MANU SINGHVI समाचार

English Summary

Congress on Vijay Mallya claim that he met Arun Jaitley before he left
Advertisement