क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फसल बर्बाद करने से गुस्साए किसान ने खेत पर टिड्डी से चलवाया 'हल', वायरल हुआ वीडियो

Google Oneindia News

झांसी। कोरोना-महामारी के बीच पनपे टिड्डी संकट से कई राज्यों में किसानों की नींद उड़ी हुई है।​ करोड़ों टिड्डियों के दल 40 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की फसलें चट कर चुके हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, एक शख्स टिड्डी से खेत में 'हल' चलवा रहा है। इस वीडियो को ज्यादातर लोग 'टिड्डे ही करेंगे किसान की फसल खाने की भरपाई' कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

Recommended Video

Locust Viral Video : टिड्डी पर निकला एक शख्स का गुस्सा, चलवा दिया हल, Watch Video | वनइंडिया हिंदी
प्रिय टिड्डी अब तुम ही चलाओगी हल!

प्रिय टिड्डी अब तुम ही चलाओगी हल!

इस वीडियो को यूपी पुलिस के ऑफिसर राहुल श्रीवास्तव (एडिशनल एसपी) ने भी शेयर किया। जिसके बारे में राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'प्रिय टिड्डी तुम हमारी फसलों को नुक़सान पहुँचाओगे, तो हम तुमसे हल चलवायेंगे!'
राहुल श्रीवास्तव के ट्विटर हैंडल पर ही वीडियो को 13 हजार लोग देख चुके हैं। जबकि, सैकड़ों लोग इसे रिट्वीट और लाइक भी कर चुके हैं। इस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

टिड्डियों का हमला: हरियाणा में हाई अलर्ट, सुपरविजन टीमें गठित, जारी किए ये हेल्पलाइन नंबरटिड्डियों का हमला: हरियाणा में हाई अलर्ट, सुपरविजन टीमें गठित, जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर

माचिक के डिब्बे की आकार की बघ्घी बनाई

माचिक के डिब्बे की आकार की बघ्घी बनाई

वीडियो में दिख रहा है कि, किसी शख्स ने टिड्डे को पकड़कर माचिस की तिल्ली के आकार का एक टायरनुमा हल बनाया है और उसे हल की तरह टिड्डे पर बांध दिया है। टिड्डा ही फिर हलनुमा गाड़ी को लेकर आगे बढ़ रहा है। जिसे संज्ञा दी गई है कि, टिड्डी ही अब हल चलाएंगी। इस तरह के वीडियो अब फेसबुक, टिकटॉक और ट्विटर पर खूब शेयर हो रहे हैं।

कोरोना महामारी के बीच एक और आपदा, पाक से हजारों के झुंड में गुजरात-राजस्थान आईं टिड्डियांकोरोना महामारी के बीच एक और आपदा, पाक से हजारों के झुंड में गुजरात-राजस्थान आईं टिड्डियां

झांसी, ललितपुर और आगरा में मचा कोहराम

झांसी, ललितपुर और आगरा में मचा कोहराम

गौरतलब है कि, किसानों को कोरोना लॉकडाउन के दरम्यान टिड्डियों के हमले ने ही सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है। झांसी जिले की बात करें यूपी में टिड्डी दल का सबसे पहला हमला यहां ही हुआ। यह जिला मध्य प्रदेश से सटा है और राजस्थान के भी नजदीक है। यूपी में झांसी, ललितपुर और आगरा के हजारों किसान परेशान हैं। प्रशासन खेतों में दवाओं का छिड़काव करा रहा है।

'टिड्डी दल अगर हरियाणा आए तो हम दवा छिड़क कर मार देंगे, वो दोबारा नहीं उड़ पाएंगे''टिड्डी दल अगर हरियाणा आए तो हम दवा छिड़क कर मार देंगे, वो दोबारा नहीं उड़ पाएंगे'

यूपी के 17 जिलों में टिड्डी दल से नुकसान

राज्य सरकार ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को टिड्डी के दलों से खतरा बताया था। कई जिलों में फसलें बर्बाद हो रही हैं।कई लोग सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Comments
English summary
A hilarious video of a locust ploughing a field is going viral on social media | Watch: Locust (tiddi) plough crop fields | uttar pradesh news | locust attack in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X