क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी कल लॉन्च करेंगे एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ की फाइनेंसिग योजना, पीएम किसान की छठीं किस्त भी करेंगे जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड के तहत 1 लाख करोड़ रुपए की वित्‍तीय सुविधिओं वाली योजना की शुरुआत करेंगे। पीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये योजना की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री किसानों को मिलने वाली पीएम किसान राशि की छठीं किस्त भी जारी करेंगे। पीएम किसान के तहत 17 हजार करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा, जिससे 8.5 करोड़ किसानों के खाते में पैसा पहुंचेगा। इस स्कीम के तहत 200 रुपए किसान के खाते में दिए जाते हैं।

नरेंद्र मोदी एग्रीकल्चर फंड, पीएम किसान स्कीम, Narendra Modi launch 1 lakh crore under Agriculture Infrastructure Fund, Narendra Modi, Agriculture Infrastructure Fund, PM KISAN scheme, Agriculture, farmer, नरेंद्र मोदी, पीएम किसान, कृषि, किसान

Recommended Video

Rashtriya Swachhata Kendra का हुआ उद्घाटन, 15 अगस्त तक 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान | वनइंडिया हिंदी

किसानों की उपज के बेहतर रखरखाव के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का ऐलान किया था। जिसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज के दौरान किया था। वित्त मंत्री ने बताया था कि 1 लाख करोड़ रुपए का ये फंड फाइनेंसिंग सुविधा उत्पादित फसल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और फसल को जमा करने के केंद्र से जुडे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए दी जाएगी। इन केंद्र में मुख्य एग्री कोऑपरेटिव सोसायटी, फार्मर प्रोड्यूसर ऑगेनाइजेशन, कंपनियां और स्टार्टअप शामिल हैं। इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोल्ड चेन, आधुनिक स्टोरेज फैसिलिटी, फसल को खेतों से सेंटर तक ले जाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड के तहत 1 लाख करोड़ रुपए फाइनेंसिंग सुविधा को अपनी मंजूरी दी थी। सरकार का कहना है कि इससे किसानों को अपने उत्‍पादों का बेहतर मूल्‍य प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। 1 लाख करोड़ रुपए की राशि विभिन्‍न वित्‍तीय संस्‍थानों की मदद से उपलब्‍ध कराई जाएगी।

वहीं पीएम किसान सम्मान निधि की बात की जाए तो 1 अक्‍टूबर 2018 को शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 9.9 करोड़ से अधिक किसानों को बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे जाते हैं। किसानों को पीएम किसान की छठवीं किस्त का इंतजार है। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 के रूप में अगली किस्त के लिए कल पीएम फंड जारी कर देंगे। केंद्र सरकार इस योजना में हर साल किसानों को 6000 रुपए की मदद देती है।

ये भी पढ़ें- मूड ऑफ दे नेशन सर्वे: नरेंद्र मोदी फिर बने देश के सर्वश्रेष्‍ठ प्रधानमंत्री, दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयीये भी पढ़ें- मूड ऑफ दे नेशन सर्वे: नरेंद्र मोदी फिर बने देश के सर्वश्रेष्‍ठ प्रधानमंत्री, दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी

Comments
English summary
PM Narendra Modi will launch financing facility of 1 lakh crore under Agriculture Infrastructure Fund tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X