उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: यूपी में तेज हुआ महिलाओं का शराबबंदी आंदोलन, आगजनी, तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश में महिलाओं का शराबबंदी आंदोलन उग्र रूप ले चुका है। महिलाएं ठेकों पर हमला कर लूटपाट, आगजनी कर रही हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद,हरदोई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके बंद कराने के लिए महिलाएं आंदोलन के लिए आगे आ गई हैं। यूपी में तमाम जगहों पर महिलाएं हाथ में लाठी-डंडे लेकर शराब ठेके पर पहुंच रही हैं और हंगामा कर रही हैं।

<strong>Read Also: शिवपाल ने की योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात, लखनऊ की सियासत हुई गर्म</strong>Read Also: शिवपाल ने की योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात, लखनऊ की सियासत हुई गर्म

बुलंदशहर में महिलाओं ने बोला ठेकों पर धावा

बुलंदशहर में महिलाओं ने बोला ठेकों पर धावा

बुलंदशहर के देवीपुरा फस्ट इलाके में सरकारी शराब के ठेके और आसपास के मोहल्ले के ठेकों पर बुधवार को महिलाओं ने धावा बोल दिया। यहां एक के बाद एक सरकारी शराब के ठेकों पर महिलाओं ने बंद करने के लिए प्रदर्शन किया। साथ ही ठेके के अन्दर रखे शराब के पव्वों को ठेके से निकालकर सड़कों पर फेंक दिया। शराब के पव्वे सड़कों पर गिरे हुए देख वहां लोगों एकत्र हो गए और उसे अपनी पेंट की जेब में रखकर भाग लिए। देखते ही देखते वहां शराब लूटने वालों की भीड़ जमा हो गई।

मंगलवार को भी महिलाओं ने बुलंदशहर, शिकारपुर और डिबाई में महिलाओं ने खुलेआम मोर्चा संभाल लिया था और शराब के ठेकों पर जमकर तोड़-फोड़ की थी। महिलाओं ने शिकारपुर के गांव आंचरू कला में शराब ठेके में आग लगा दी। साथ ही डिबाई के गांव धरमपुर में सैकडों महिलाओं ने शराब के ठेके पर जमकर तोड़ फोड़ की। बताया जा रहा है कि शराब की दुकान बंद कराने को लेकर सेल्समैन के साथ महिलाओं ने खूब नोकझोंक हुई। पुलिस की मानें तो बच्चों और महिलों ने देशी शराब के सरकारी ठेके पर तोड़फोड़ की और शराब को सड़कों पर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने सरकारी ठेके पर से करीब 15 हजार रूपए का कैश भी लूट लिया।

शराब ठेके पर महिलाओं ने की तोड़फोड़, काटा हंगामा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से हटी शराब की दुकानों के बस्तियों में खुलने के कारण पूरे प्रदेश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के हरदोई में बुधवार को फिर महिलाओं और बच्चों ने शराब की दुकानों पर जमकर हंगामा काटा। निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया और ठेको को बंद करा दिया। इस पूरे हंगामे के दौरान पहले तो पुलिस नदारद रही और देर से पहुंचने के बाद मूकदर्शक बनी रही।

शहर कोतवाली इलाके में नघेटा रोड पर सेंट जेवियर्स और आर आर इंटर कालेज के ठीक सामने शराब के 2 नये ठेके खोलने के विरोध में मुहल्ले की महिलाएं और बच्चे शराब के ठेके को बंद कराने के लिए सड़को पर उतर पड़े। महिलाओ को आते देखकर सेल्समैन दुकान बंदकर भाग निकले। यहां दुकान के बाहर निर्माणाधीन दीवार को महिलाओं और बच्चों ने ढहा दिया।

राब के ठेको को बंद कराने को लेकर सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तमाशा चलता रहा। महिलाओं के मुताबिक ये शराब के ठेके रिहायशी इलाकों और स्कूलों के पास खोले गए हैं, इनको प्रशासन तत्काल बंद कराये। साथ ही महिलाओं ने मांग की कि शराब पीने से जनहानि और धनहानि होती है इसलिए इसको बंद कर देना चाहिए। पुलिस ने जब इन शराब के ठेके को बंद कराने का आश्वासन दिया तब महिलाओं ने हंगामा खत्म किया।

मुरादाबाद में महिलाओं ने ठेके को किया आग के हवाले

मुरादाबाद जनपद में महिलाओं द्वारा शराब की दुकानों का विरोध लगातार जारी है। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया चौकी में स्थित एक शराब की दुकान में बुधवार को लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और दुकान को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की दुकान होने की वजह से दिनभर शराबी मोहल्ले में घूमते रहते हैं और महिलाओं से छेड़छाड़ करते है।

सैकड़ो की तादाद में दुकान पर पहुंचीं महिलाओं ने पहले तो जमकर नारेबाजी की और उसके बाद दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा बढ़ता गया और देखते ही देखते महिलाओं ने दुकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जब तक महिलाओं को समझाती तब तक दुकान जलकर खाक हो गयी थी। महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि शराब की दुकान की वजह से उनके पति घरों में मारपीट करते है। शराब की दुकान में आग लगने से दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब जलकर खाक हो गयी।

संभल में शराब की दुकान में महिलाओं ने की आगजनी

शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा है। देशी शराब की दुकान में आगजनी के साथ जमकर लूटपाट की गई। महिलाओं का आरोप है कि शराब पीकर लोग महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं।

संभल जिले के चन्दौसी कोतवाली के देवरिया खेड़ा गांव में देशी शराब की दुकान पर सैकड़ों महिला एकत्र होकर पहुंचीं। हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंची महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू करदी। साथ ही कैंटीन के सामान पर बच्चों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी। महिलाओं ने देशी शराब की दुकान में आगजनी भी कर दी। महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने दुकान से समान को लूट लिया गया। जमकर नारेबाजी की। दुकान संचालक दुकान का शटर लगाकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। महिलाओं का कहना है कि गांव से दुकान को ‌बिल्कुल हटाया जाये। युवक शराब पीकर महिलाओं से छेड़छाड़ करते है। बच्चों से झगड़ा कर पीटा जाता है।

<strong>Read Also: शराब की दुकानों को लेकर आजम खान का विशेष सुझाव</strong>Read Also: शराब की दुकानों को लेकर आजम खान का विशेष सुझाव

English summary
Wine ban movement in UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X