पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, ओबीसी में 8 लाख तक की आय वालों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण

गुवाहाटी। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। असम की गुवाहाटी में उन्होंने देश की जनता का उन पर भरोसा करने को धन्यवाद दिया।

आरक्षण पर बड़ा ऐलान

ओबीसी की आरक्षण के लिए बड़ी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को लाभ पहुंचान के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 25 फीसदी बढ़ा दी गई है, अब 8 लाख तक कमाने वालों के बच्चों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। अभी तक 6 लाख तक की आय वालों के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिलता है। 

पीएम ने कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को लाभ पहुंचान के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 25 फीसदी बढ़ा दी गई है। मोदी ने कहा कि पिछले कई सालों से पिछड़े वर्ग के लोग ओबीसी कमिश्‍न चाहते थे। हमने कानून पास करके ओबीसी लोगों के लिए संवैधानिक व्‍यवस्‍था दी।

आज सभी की सरकार है

रैली को संबोधित करते हुए कहा मोदी ने कहा तकि तीन साल पहले इसी समय 26 मई को दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन परिसर में राष्‍ट्रपति जी ने मुझे प्रधानमंत्री के कार्यभार की शपथ दिलवाई थी। आज तीन साल होने पर मैं असम में हूं ये अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि पहले तो परंपरा ऐसी रही थी कि ऐसे अवसरों पर दिल्‍ली में सब होता था, लेकिन हमारी सरकार के लिए हिंदुस्‍तान का हर कोना दिल्‍ली है।

जनता ने हम पर विश्वास किया: मोदी

मोदी ने कहा कि आज मैं देश के नागरिकों का आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं कि आपने हम पर एक विश्‍वास रखकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि कड़े से कड़े फैसले हमने लिए और सवा सौ करोड़ देशवासियों ने भरोसे को और मजबूत बनाया। मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे लोगों के लिए बड़े-बड़े काम करके रहूंगा और ये मेरा इरादा भी है और वादा भी है।

पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में गैस सिलेंडर 9 या 12 देने को लेकर राजनेता उलझे हुए थे। वो भी एक वक्‍त था और ये भी एक वक्‍त है। आपने एक ऐसी सरकार बनाई, जिसने लोगों से कहा कि आप गैस सब्सिडी छोड़ने को कहा। मैं उन एक करोड़ से ज्‍यादा परिवारों को नमन करता हूं, जिन्‍होंने गैस की सिब्सिडी छोड़ी और गरीब के घर में चूल्‍हा जला। उन्होंने कहा कि पहले सरकारें ऐसे चलती थी कि संसद में पारित हुआ कानून भी दफ्तर में फाइल के अंदर बंद हो जाता था लेकिन अब वक्त बदल गया है।

पीएम ने किया पुल का उद्घाटन

इससे पहले सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एशिया के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया। ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल के जरिए असम से अरुणाचल प्रदेश की दूरी महज एक घंटे में पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का नामकरण मशहूर गायक भूपेन हजारिका के नाम पर किया है।

READ SOURCE