ग्रीस दिवालिया घोषित, नहीं होगा इसका भारत पर असर: सिद्धार्थ ज़राबी

यूनान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के 1.5 अरब यूरो (1.7 अरब डॉलर) के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया और वह कर्ज भुगतान में चूक करने वाला पहला विकसित देश बन गया है।आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने कल कहा, मैं पुष्टि करता हूं कि यूनान को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह आज प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा, हमने अपने कार्यकारी बोर्ड को सूचित कर दिया है कि यूनान ने भुगतान नहीं किया है और वह इस बकाया राशि के भुगतान के बाद ही आईएमएफ से वित्तीय मदद ले सकता है।,,यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद यूनान ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढाए जाने का अनुरोध किया। यूनान को कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था। राइस ने इस अनुरोध की पुष्टि की लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अवधि बढाए जाने संबंधी अनुरोध को आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के पास उचित समय पर भेजा जाएगा।ग्रीस के दिवालिया होने का क्या भारत पर पड़ेगा असर खास बातचीत ब्लूमबर्ग टीवी के एडिटर सिद्धार्थ ज़राबी के साथ
Up Next
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X