उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमिका ने की खौफनाक साजिश, होने वाले पति का कराया बेरहम कत्ल

8 मई को भांजी की शादी में गए युवक को एक फोन आया और वह बात करते-करते समारोह से थोड़ी दूर चला गया जहां हत्यारा पहले से उसको मारने के लिए तैयार था।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अमेठी। यूपी के अमेठी ज़िले के पीपरपुर थाना अन्तर्गत एक युवक की शादी से चार दिन पूर्व 8 मई को हत्या कर दी गई थी। एसपी के निर्देश पर उक्त वारदात का पुलिस ने खुलासा किया तो सभी चौंक गए। मृतक युवक की जिस लड़की से शादी होनी थी उसी ने अपने प्रेमी से मंगेतर की हत्या करवा दी। पुलिस ने आला ए कत्ल के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read Also: होटल में ले जाकर प्रेमी ने क्या किया, सुनिए पीड़िता की जुबानी, VIDEO

शादी में अचानक आया फोन और हो गया मर्डर

शादी में अचानक आया फोन और हो गया मर्डर

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ ज़िले के थाना कोहडौर अन्तर्गत सुजानगढ़ मजरे कांधरपुर निवासी मृतक गोविंद का परिवार 8 मई को जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के परसीपुर में भांजी की शादी में पहुंचा था। यहां बारात के आने पर स्वागत सत्कार के समय गोविंद के मोबाइल पर कॉल आई और वो बात करते हुए 200 मीटर आगे चला गया। घंटों न लौटने पर जब उसकी तलाश हुई तो वो जमीन पर लहूलुहान हालत में पाया गया था। परिजन उसे हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मर्डर केस

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मर्डर केस

घटना के बाद पीड़ित परिवार जब पीपरपुर थाने पर पहुंचा तो तत्कालीन एसओ भरत उपाध्याय ने हत्या के मामले को दुर्घटना में दर्ज कराने का दबाव बनाया। तत्कालीन एसओ ने भ्रमित करते हुए एसपी को भी एक्सीडेंट की सूचना दी थी और आखिर-आखिर तक एसओ मामले को दबाने में जुटे थे। इस पर स्वयं मौके पर पहुंचे एसपी अनीस अहमद ने जांच कर एसओ को निलम्बित कर दिया था। इसके बाद एसपी के निर्देश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सर्विलांस के जरिए रडार पर आए कातिल

सर्विलांस के जरिए रडार पर आए कातिल

इसके बाद एसपी अनीस अहमद अंसारी के निर्देश एएसपी राहुल राज, सीओ अमेठी गयादत्त मिश्रा, स्वाट टीम को खुलासे के लिए लगाया जिसमें सर्विलांस के ज़रिए गोविंद का जिस लड़की पूनम से शादी तय हुई थी, वो और उसका प्रेमी हरिकेश वर्मा पुलिस के रडार पर आ गया। पुलिस ने शुक्रवार 12 मई को पूनम वर्मा और हरिकेश वर्मा को गिरफ्तार किया।

गोविंद से शादी नहीं करना चाहती थी पूनम

गोविंद से शादी नहीं करना चाहती थी पूनम

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पूनम का गांव के हरिकेश वर्मा के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध था। पूनम व हरिकेश यह नहीं चाहते थे कि गोविन्द के साथ पूनम की शादी हो। इस बारे में पूनम ने गोविन्द को कई बार बताया था कि मै आप से शादी नहीं करना चाहती हूं, परन्तु गोविन्द पूनम से ही शादी करना चाहता था। यह बात पूनम व हरिकेश को नागवार लगी और दोनों ने गोविन्द की हत्या की साजिश बनाई।

पूनम ने की थी मर्डर की प्लानिंग

पूनम ने की थी मर्डर की प्लानिंग

गोविन्द ग्राम परसीपुर में अपनी भांजी के शादी में आया हुआ था यह बात पूनम को मालूम था। पूनम ने रात 9 बजे मोबाइल से लगातार बात कर गोविन्द को गांव के बाहर आने के लिए मजबूर किया जबकि दूसरे मोबाइल से उसने हरिकेश को लाइन पर ले रखा था जिससे हरिकेश गोविंद की पहचान कर सके व लोकेशन जान सके। गोविंद बाते करते-करते जब सड़क पर आया तो पीछे से हरिकेश ने चापड़ से प्रहार करके मृतक की हत्या कर दी। इस प्रकार उक्त अभियोग में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल को पुलिस ने बरामद किया है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Young woman planned for murder of future husband in Amethi, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X