उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी आदित्य नाथ बोले- डर लगता है कहीं यूपी से सामूहिक पलायन ना हो

'मुझे भय लगता है कि अगर आप अभी भी नहीं जागे तो दुर्भाग्य से वो दिन आपके सामने न आने पाए कि कश्मीरी पंडितों की तरह आपको भी यूपी से सामूहिक पलायन करने को मजबूर होना पड़े।'

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

बुलंदशहर। महन्त योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि 1990 में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन किया था। उन्होंने कहा- मुझे भय लगता है कि अगर आप अभी भी नहीं जागे तो दुर्भाग्य से वो दिन आपके सामने न आने पाए कि कश्मीरी पंडितों की तरह आपको भी यूपी से सामूहिक पलायन करने को मजबूर होना पड़े।

'अपराधियों का किया गया राजनीतिकरण'

'अपराधियों का किया गया राजनीतिकरण'

सोमवार को बुलंदशहर के मोतीबाग पहुंचे महन्त योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी में कौन सुरक्षित है? मुजफ्फरनगर में दंगा होता है... बुलंदशहर में सामूहिक गैंगरेप की घटना होती है... और यूपी की सरकार यहां दंगा भी करवाती है और दंगाइयों को संरक्षण भी देती है। बलात्कारियों को संरक्षण देती है और गुण्डों को सरकार संरक्षण देती है। चाहे वो समाजवादी पार्टी की सरकार हो या बसपा की। इन सब ने 14-15 सालों में यूपी की राजनीति का अपराधिकरण किया है और अपराधियों का राजनीतिकरण किया है। अपराध का व्यवसायिकरण करके इन पेशवर अपराधियों को राजनीति में उतारकर आम जनता के लहू को चूसने की खुली छूट दे दी है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में योजनाओं के नाम पर खुलेआम उड़ाई जा रही आचार संहिता की धज्जियां

'बंद करा दिए जाएं कट्टीघर'

'बंद करा दिए जाएं कट्टीघर'

योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार यूपी में आती है तो यहां जितने भी कट्टीघर चल रहे हैं वो बंद करवा दिए जाएंगे। पश्चिमी यूपी और यूपी में यह यांत्रिक बुच्चड़खाने नहीं चल पाएंगे। यूपी की सरकार से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कई बार से कह रहा है कि उत्तर प्रदेश के अवैध कट्टीघरों को बंद करें, लेकिन यह सरकारें हैं कि मानती ही नहीं।

'कांग्रेस-सपा का ठगबंधन है'

'कांग्रेस-सपा का ठगबंधन है'

योगी आदित्य नाथ ने कहा कि आज मैं मुलायम सिंह की चिंता को देख रहा था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि मैं सपा-कांग्रेस गठबंधन का प्रचार नही करूंगा। मुलायम सिंह को मालूम है कि समाजवादी पार्टी तभी तक जीवित है जब तक कांग्रेस मृत है और जिस दिन कांग्रेस जीवित हो गई उस दिन समाजवादी पार्टी को दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाएगा। इस लिए मुलायम सिंह कभी नहीं चाहेंगे कि कांग्रेस यूपी में जिंदा हो। इस लिए मुलायम सिंह ने कहा कि यह चुनावी गठबंधन नहीं ये ठगों का बंधन है ये ठगबंधन है। यह गठबंधन नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सर्वे: बहुमत के आकड़े से दूर, सपा-कांग्रेस का गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी

'बहुत से बहुसंख्यक लोगों ने किया पलायन'

'बहुत से बहुसंख्यक लोगों ने किया पलायन'

योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जितनी भी कमेटियां कैराना गईं, सबने कहा वहां से पलायन हुआ है। मैं कहता हूं कैराना से ही नहीं पश्चिमी यूपी के लगभग 25 से ऊपर ऐसे कस्बे हैं जिन कस्बों से बहुसंख्यक लोगों को पलायन करना पड़ा। यूपी सरकार ने एक बार भी इमानदारी से जांच करके इस पर कोई श्वेतपत्र जारी करने का साहस नही दिखाया। मैं कहता हूं अगर बीजेपी सरकार यूपी में बनती है तो बीजेपी इस बात का वचन देती है कि सामूहिक पलायन किसी का नहीं होगा? प्रदेश की सुरक्षा, रोजगार की गारंटी ले सकती है तो बीजेपी ही ले सकती है।

Comments
English summary
yogi aditya nath in bulandshahr of uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X