उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी से महिला ने कहा - रामपुर आरोपियों का साइलेंसर एक बिलांग काट दो

रामपुर छेड़खानी केस में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने आरोपियों के प्राइवेट पार्ट काटने की मांग कर डाली।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में 14 युवकों के एक गैंग ने दो युवतियों के साथ छेड़खानी की ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया जिसका वीडियो देखकर लोग हिल गए। उन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का दुस्साहस किया तो इतना बवाल मचा कि योगी सरकार को कहना पड़ा कि ऐसी किसी भी घटना पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस छेड़खानी की घटना पर सोशल मीडिया पर महिलाओं ने गुस्से का इजहार करते हुए सजा के तौर पर आरोपियों के लिंग काट लेने की बात कह डाली।

<strong>Read Also: रामपुर का पूरा वीडियो, केवल चुन्नी खींचने तक नहीं रुके 'रोमियो'</strong>Read Also: रामपुर का पूरा वीडियो, केवल चुन्नी खींचने तक नहीं रुके 'रोमियो'

सीएम ऑफिस ने ट्विटर पर दी घटना पर सफाई

सीएम ऑफिस ने ट्विटर पर दी घटना पर सफाई

रामपुर की शर्मनाक घटना पर योगी आदित्यनाथ की सरकार भी सकते में आ गई। इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर यूपी पुलिस ने ट्वीट किया जिसे रिट्वीट करते हुए सीएम ऑफिस ने लिखा..रामपुर की घटना पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। ऐसी किसी भी घटना पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सीएम ऑफिस के इसी ट्वीट के जवाब में एक महिला ने आरोपियों के लिंग काटने की मांग की।

'आरोपियों की मर्दानगी साढ़े चार इंच काट दें'

'आरोपियों की मर्दानगी साढ़े चार इंच काट दें'

रामपुर की घटना पर आक्रोशित एक ट्विटर यूजर ज्योति @Jyotiawasthi1 ने सीएम ऑफिस के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, क्या आप उन आरोपियों की मर्दानगी साढ़े चार इंच काट सकते हैं please? ज्योति की इस प्रतिक्रिया के समर्थन में अन्य कई यूजर आ गए। उन्होंने ज्योति के सुझाव की सराहना की। एक यूजर ने कहा कि ऐसे ही कानून से हैवानियत रुक सकती है।

'आरोपियों का साइलेंसर एक बिलांग काट दो'

'आरोपियों का साइलेंसर एक बिलांग काट दो'

ममता शर्मा @Mamta_Sharma_ ने भी ट्विटर पर आरोपियों को सजा के तौर पर उनके लिंग को छोटा करने की बात कही। ममता ने ट्वीट किया, 'रामपुर काण्ड के आरोपियों को जेल नहीं भेजना चाहिए, बस उनका साइलेंसर आगे से एक बिलांग और काट दो ,सारी समस्या ही ख़त्म RT if You Agree. ममता शर्मा के इस ट्वीट को भी लोगों का समर्थन मिला।

पुलिस ने अब तक की ये कार्रवाई

पुलिस ने अब तक की ये कार्रवाई

यूपी पुलिस ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा दिया है। पुलिस का कहना है कि अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उनके खिलाफ दर्ज किए गए केस में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया क्योंकि पीड़ित बालिग हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

आरोपियों ने किया छेड़खानी का वीडियो वायरल

28 मई को छेड़खानी का यह वीडियो वायरल हुआ। इसमें रामपुर में 14 लड़के दो युवतियों से छेड़खानी कर रहे हैं जिसमें एक युवती को सबसे ज्यादा टारगेट किया गया। आरोपियों ने युवती को गोद में उठाकर अश्लील हरकतें कीं और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

मनचलों पर योगी सरकार की लगाम

मनचलों पर योगी सरकार की लगाम

यूपी में योगी आदित्यानाथ ने सरकार बनते ही मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को हरी झंडी दी थी ताकि रामपुर जैसी घटनाएं न हो सके। इस बारे आंकड़ा जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आठ जोन में 68 दिनों (22 मार्च 2017 से 28 मई 2017 )के अंदर एंटी रोमियो स्क्वाड ने 2,07,730 जगहों पर चेकिंग की। एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड ने 7,42,759 लोगों की चेकिंग की और 3,38,344 लोगों को सचेत किया। इस दौरान कुल 538 मामले दर्ज किए गए। 1264 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

<strong>Read Also: VIDEO: योगीराज में दिन-दहाड़े लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़, अंगों पर लगाया हाथ</strong>Read Also: VIDEO: योगीराज में दिन-दहाड़े लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़, अंगों पर लगाया हाथ

Comments
English summary
Angry women demand cutting private part of Rampur molestation accused on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X