उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराबी हुआ पति तो बेवफा हो गई पत्नी, बेटे के दोस्त को कहा 'मौका है...मार दो'

वो उसके बेटे का दोस्त था और अपने से डेढ़ गुनी उम्र की महिला में ही उसे असली प्यार मिल रहा था।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। संगम नगरी में एक बार फिर 'पति-पत्नी और वो की कहानी' में मौत का खेल हुआ है। पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव गंगा नदी में फेंक दिया गया। लेकिन रात भर से गायब पिता जब घर नहीं लौटा तो बेटे ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे मां के आशिक पर अपहरण की रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस ने आशिक को उठाया और अपने तरीके से आशिक का शरीर गर्म किया तो हत्या का राज खुल गया।

नहीं मिली लाश...खोजती रही पुलिस

नहीं मिली लाश...खोजती रही पुलिस

सीओ सोरांव डीपी शुक्ल ने बताया कि आरोपी जितेंद्र पटेल ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि प्रेमिका यानी मृतक रामलखन की पत्नी सुदामा के कहने पर ही उसने रामलखन को मारा और शव गंगा में फेंक दिया। सीओ ने बताया कि नवाबगंज के मुबारकपुर पूरन कछार नरहा गांव का रहने वाला रामलखन पटेल किसान था। रामलखन नशे का लती हो गया था और इसे लेकर पति-पत्नी में दूरियां बढ़ने लगी। इसी बीच गांव का जितेंद्र पटेल रामलखन के घर आता-जाता था। जिससे रामलखन की पत्नी अपना कभी-कभी दुखड़ा सुनाती थी।

डेढ़ गुनी उम्र की महिला में ही उसे असली प्यार मिल रहा था

डेढ़ गुनी उम्र की महिला में ही उसे असली प्यार मिल रहा था

दोनों के बीच सहानुभूति के साथ प्रेम के बीज भी अंकुरित होने लगे। हालांकि जितेंद्र रामलखन के बेटे का दोस्त था। लेकिन अपने से डेढ़ गुनी उम्र की महिला में ही उसे असली प्यार मिल रहा था। सुदामा और जीतेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ी और शारीरिक संबंध भी बन गए। इस बात की भनक रामलखन को लगी तो घर में जमकर झगड़ा होने लगा। दोनों के मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगा तो चोरी छिपे दोनों मिलने लगे। एक दिन दोनों ने प्लान बनाया कि रामलखन को बिना रास्ते से हटाए वो जी नहीं सकेंगे और रविवार को मौका पाकर रामलखन को रास्ते से हटा दिया गया।

 महिला ने कहा कि 'मौका है...मार दो'...

महिला ने कहा कि 'मौका है...मार दो'...

घटना का खुलासा करते हुए सीओ शुक्ला ने बताया कि रामलखन का रविवार आधी रात शौच के लिए घर से निकला था। उसी वक्त पत्नी सुदामा ने जितेंद्र को कॉल कर बताया कि वो कछार में गया है... 'मौका है...मार दो'। जितेंद्र तो इसी मौके के इंतजार में था। वो भी रामलखन के पीछे-पीछे कछार में पहुंचा। रामलखन पर वो झपटा तो उसने बचने की भरसक कोशिश की। लेकिन नशे से कमजोर हो चुका रामलखन, जीतेंद्र के नौजवान शरीर के आगे टिक न सका। रामलखन का गला चाकू से रेतने के बाद शव गंगा में ही फेंक दिया गया और तेज बहाव के कारण लाश पानी में बह गई। रात भर जब रामलखन घर नहीं लौटा तो सुबह बेटे ने नवाबगंज थाने में जितेंद्र के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया और प्रेम कथा को ही आधार बनाया। इसके बाद जीतेंद्र की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो काफी हद तक मामला सुलझ गया। जितेंद्र पकड़ा गया और कड़ाई से पूछताछ हुई तो हत्या का खुलासा हो गया।

क्या कह रहे हैं अधिकारी?

क्या कह रहे हैं अधिकारी?

मामले में क्षेत्र अधिकारी सोरांव डीपी शुक्ल ने बताया कि किसान रामलखन की हत्या का खुलासा हो गया है। गांव के ही जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका यानी रामलखन की पत्नी के कहने पर हत्या की है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रामलखन की लाश खोजने के लिए जाल डाला गया है। गोताखोर भी लगे हैं लेकिन शव नहीं मिल पाया है। तेज बहाव में शव बह गया होगा, फिलहाल प्रयास जारी है।

Comments
English summary
Wife murdered Husband for illegitimate relationship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X