उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूरे परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बाप समेत दो मासूमों की मौत

ससुराल से पत्नी को विदाई कराकर दो मासूम बच्चों के साथ मिर्जापुर लौट रहे शख्स की बाइक को ट्रक ने रौंद दिया जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के भदेाही और मिर्जापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर ट्रक से कुचलकर दपंति उसके दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। एक मासूम बाल-बाल बच गया। भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के महाराजगंज के पास पत्नी की विदायी कराकर बाइक से दो बच्‍चों के साथ मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के महामलपुर गांव आ रहा परिवार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे पति-पत्नी समेत दोनों मासूमों की मौत हो गयी। दूसरी घटना मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर ट्रक से कुचलकर बुआ-भतीजे की मौत हो गयी। एक मासूम ट्रक से दूर गिरने से बाल-बाल बच गया।

<strong>Read Also: बीमार बच्चों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गाड़ी से नहीं उतरीं!</strong>Read Also: बीमार बच्चों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गाड़ी से नहीं उतरीं!

ससुराल से विदायी कराकर बाइक से लौट रहा था घर

ससुराल से विदायी कराकर बाइक से लौट रहा था घर

मिर्जापुर जिले के कछवां थाना अन्तर्गत पिपरिया महामलपुर निवासी नरेन्द्र बिंद (30 वर्ष) भदोही जनपद के गोपीगंज थाना अन्तर्गत लालानगर अपने ससुराल से पत्नी की विदाई कराकर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर पत्नी सुमारी देवी (28 वर्ष) व दो बच्चे अर्पित (6 वर्ष) तथा अजीत (5 वर्ष) सवार थे। जैसे ही उसकी बाइक महाराजगंज के राजकीय कन्या विद्यालय के समीप जीटी रोड पर पहुंची तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल गिरते ही सभी ट्रक के नीचे आ गए। जिससे सुमारी देवी , अर्पित, अजीत की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र बिंद को आस-पास के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औराई ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही नरेन्द्र बिंद ने दम तोड़ दिया। औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज के एनएच-2 मार्ग के राजकीय कन्या विद्यालय के समीप हुए इस हादसे से हर कोई बिलख पड़ा। दोनो मासूम का शव देख हर किसी के आंख से आंसू निकल पड़े। हादसे से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

बोलेरो से कुचलकर बुआ-भतीजे की मौत, दुधमुंहा बचा

बोलेरो से कुचलकर बुआ-भतीजे की मौत, दुधमुंहा बचा

मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर गुरुवार की दोपहर बाद तीन बजे देहात कोतवाली के बरकछा गांव के समीप बोलेरो से कुचलकर बुआ और भतीजे की मौत हो गई। महिला की गोंद में बैठा उसका डेढ़ वर्ष का दुधमुंहा बेटा दूर गिरने से बाल-बाल बच गया। देहात कोतवाली के ही बरकछा कला ग्राम पंचायत के कोइरीपुर गांव निवासी रामनाथ पाल की बेटी 28 वर्षीय सरोजा की शादी लालगंज के बनवारी से हुई है। सरोजा दस दिनों से मायके में गर्मी की छुट्टी बिताने आयी थी। दोपहर बाद तीन बजे वह अपने बड़े भाई हिंचलाल के 15 वर्षीय पुत्र रामविलास उर्फ बब्बू के साथ बाइक से मिर्जापुर में दवा लेने के लिए निकली थी। घर से कुछ ही दूर मुख्य मार्ग पर आने के बाद बने बड़े गड्ढे में उछलकर बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे सरोजा और रामविलास दोनों गिर गए। इसी समय दोनों सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर से आ रहे बोलेरो के नीचे आ गए। बोलेरो दोनों के उपर से गुजर गयी। इसलिए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के उछलने से डेढ वर्ष का कृष्णा सड़क पर दूसरी ओर गिरने से बाल-बाल बच गया।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय,बाल न बाका कर सके जो जग बैरी होय...ये लाइनें गुरुवार का एक बार फिर बरकछा में सच साबित हुईं। बोलेरो की चपेट में आने से मां और ममेरे भाई की मौत की घटना में डेढ़ वर्ष दुधमुंहा कृष्णा बाल बाल बच गया। उसे खरोंच तक नहीं आयी। मौके पर जुटे लोगों ने सड़क पर गिरकर बिलख रहे बच्चे को सीने से लगाया और स्थानीय अस्पताल में जांच पड़ताल कराया तो वह पूरी तरह स्वस्थ था। उसे क्या पता कि दुर्घटना में उसकी मां उसका साथ छोड़कर दुनिया से विदा हो चुकी है।

मृतका की चार वर्ष की एक बच्ची भी है
बरकछा में बोलेरो से कुचलकर परलोकवासी हुई सरोजा की एक चार वर्ष की बच्ची भी है। वह मां के साथ गर्मी की छुट्टी में ननिहाल नहीं आयी थी। वह पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लालगंज घर पर ही थी। घटना की सूचना पर बच्ची और मृतका के पति भी मौके पर पहुंच गए और विलाप करने लगे।

बुआ और भतीजा की मौत पर मचा कोहराम

बुआ और भतीजा की मौत पर मचा कोहराम

बरकछा में बोलेरो से कुचलकर बुआ और भतीजा की मौत की घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घर की महिलाएं और पुरुष सिर पीटकर रोने लगे। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का रुदन देखकर मौके पर जुटे लोगों की भी आखें छलछला गईं। लोगों ने घटना पर दुख प्रकट किया। परिजन ने ग्रामीणों के साथ चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम करने वालों ने प्रशासन ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी चक्का जाम करने वाले नहीं माने। उनका कहना था कि डीएम और एसपी के मौके पर आकर आश्वासन देने पर ही चक्का जाम समाप्त होगा।

<strong>Read Also: यूपी: ट्रेन की चपेट में आ गए मां-बेटे, चीखता रह गया बेबस बाप</strong>Read Also: यूपी: ट्रेन की चपेट में आ गए मां-बेटे, चीखता रह गया बेबस बाप

{promotion-urls}

Comments
English summary
Whole family killed in road accident in Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X