उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी: मुस्लिम संगठन ने आजम खां को बताया बेहूदगी का दूसरा नाम, बसपा को करें वोट

एमएमएम के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि बसपा ने संख्या के आधार पर मुस्लिमों को टिकट दिया है इसलिए मुस्लिमों को बसपा की तरफ जाना चाहिए।

By Priynaka
Google Oneindia News

वाराणसी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुरूआत से ही मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिये अपने हर चुनावी मंच से मुस्लिमों से बसपा के पक्ष मे वोट करने की अपील की। उसका असर ये हुआ कि कई मुस्लिम संगठन खुल कर बसपा के समर्थन मे आ गए हैं जिसके चलते मुस्लिमों की लामबंदी प्रधानमंत्री के गढ़ वाराणसी मे भी देखने को मिली। गौरतलब है कि स्थानीय मुस्लिम संगठनों के साथ दिल्ली के मुत्तहिदा मिल्ली मजलिस के बैनर तले दर्जनों मुस्लिम संगठनों के सदस्य काशी में इकट्ठा हुए जहां उन्होंने बसपा को वोट देने की अपील की और साथ ही आज़म खान को बेहूदगी का दूसरा नाम बताया। ये भी पढ़ें: मोदी के गढ़ में भाजपा को एक और झटका, BJP नेता ने थामा सपा का हाथ

संगठन ने कहा बसपा के राज में नहीं हुए दंगे

संगठन ने कहा बसपा के राज में नहीं हुए दंगे

बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में हुए 500 दंगो का हवाला देते हुए वाराणसी पहुंचे मुत्ताहिदा मिल्ली मजलिस के राष्ट्रीय संयोजक एवं साथ में अन्य मुस्लिम संगठनों ने बताते हुए कहा कि बसपा शासन में कभी दंगे नहीं हुए। इसके अलावा ये भी कहा कि संख्या के आधार पर मुस्लिमों को टिकट बसपा ने ही दिये हैं। इसी के चलते इस संगठन ने मुसलमानोंसे बसपा को वोट करने की अपील की है।

आजम खां उलेमाओं को हमेशा अपमानित करते हैं

आजम खां उलेमाओं को हमेशा अपमानित करते हैं

वहीं, बसपा को वोट करने की अपील करने के साथ ही संगठन ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष मुस्लिम चेहरे आजम खान पर भी जबरदस्त हमला किया और उन्हें मुसलमान समुदाय को धोखा देने वाला बताया। इतना ही नहीं इन्होंने कहा कि आज़म खान बेहूदगी का दूसरा नाम है क्योंकि आजम खां उलेमाओं को हमेशा अपमानित करते हैं।

सपा के लिए बड़ सकता है संकट

सपा के लिए बड़ सकता है संकट

विदित हो तो चार चरणों के मतदान सूबे में हो चुके हैं और अब सबकी नजर पूर्वांचल के चुनावों पर है। ऐसे में पूर्वांचल में बड़ी तादाद में मौजूद मुस्लिम वोटों पर सपा-कांग्रेस से ले कर बसपा की नजर टिकी हुई है। इसी के मद्देनजर मुस्लिम संगठनो द्वारा खुल कर बसपा के समर्थन मे वोट करने की अपील से पूर्वांचल मे सपा की मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है।

Comments
English summary
varanasi mulsim ograninsation apeal to vote bsp and comment on sp leader azam khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X