उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमरोहा: नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी के पति ने बेटी होने पर दिया तीन तलाक

तीन तलाक दिए जाने का एक और मामला सामने आया हैं, जिसमें पीड़िता के साथ यह अन्याय बेटी पैदा होने के कारण किया गया।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

अमरोहा। तीन तलाक को लेकर देश में चल रही व्यापक बहस और इसको कानून के दायरे में लाने की सरकार की पहल के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है जहां राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला को उसके पति ने लड़की पैदा होने पर तलाक दे दिया।

शुमायला न्याय पाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री योगी के दरबार तक जा पहुंची है। नेशनल नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही शुमायला अब तलाक का दंश झेल रही हैं। सुमायला अमरोहा जिले के सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला पिरजदा की रहने वाली है।

नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी के पति ने बेटी होने पर दिया तीन तलाक

शुमायला जिले से लेकर नेशनल स्तर पर अपना कई खेलो में दम दिखा चुकी हैं। सुमालया का कसूर मात्र इतना है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। बेटी पैदा होने से ससुराल के लोग तो ताने दे ही रहे साथ जिसने कभी हमेशा साथ रहने की कसम खाई थी आज वो भी खिलाफ खड़ा हो गया।

तब हुई थी शादी

दरअसल, शुमायला की शादी 9 फरवरी 2014 को लखनऊ की तहसील मोहन लाल गंज के अमेठी कस्बे में हुई थी। जिससे शुमायला के सुसराल पक्ष वाले दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे थे जिससे उसके शोहर ने भी उसे परेशान किया शारीरिक और मानसिक शोषण किया।

लेकिन जब शुमायला प्रेगनेंट हो गयी तो उसके पति ने उसका भ्रूण लिंग चेकअप कराया जिसमें शुमायला के लड़की होने का पता चला तो, उसे अपने मायके भेज दिया था।

लड़की को दिया जन्म

शुमायला ने 15 मई 2015 को मुरादाबाद जिले में एक अस्पताल जब लड़की को जन्म दिया तो पति फारुख अली लड़की होने से बहुत नाराज हुआ और शुमायला का शोहर उसका उड़पीड़न करने लगा जिसने शुमायला को 8 फरवरी 2016 को फोन पर तलाक दे दिया।

पीड़ित सुमालया अब अपने पिता के घर ही रह रही हैं। शुमायरा अपनी बेटी को बड़े प्यार से पालन कर रही है और न्याय पाने के लिए पुलिस का दरवाजा खट ख़टाया तो पुलिस से भी न्याय नहीं मिला। अब शुमायरा न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी के दरबार पर जा पहुंची है और न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़े: MCD POLL 2017: आज दिल्ली करेगी दिल से फैसला, 8 बजे से शुरु होगी वोटिंगये भी पढ़े: MCD POLL 2017: आज दिल्ली करेगी दिल से फैसला, 8 बजे से शुरु होगी वोटिंग

Comments
English summary
Uttar Pradesh: National Player's husband give triple divorce when she birth baby girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X