उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में गायों के लिए शुरु की गई एंबुलेंस सेवा

उत्तर प्रदेश में गायों के लिए शुरु की गई एंबुलेंस सेवा, क्या बेहतर होगी इंसानों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गायों के लिए अलग से एक विशेष एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इस नई एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेकिन यह योजना उस वक्त शुरु की गई है जब हाल ही में इटावा का एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिसमें युवक अपने 15 साल के लड़के का शव एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहा है।

इन शहरों में उपलब्ध होगी यह सेवा

इन शहरों में उपलब्ध होगी यह सेवा

यूपी सरकार ने गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन की शुरुआत की है जोकि घायल गायों को गौशाला पहुंचाने का काम करेगी, और उन्होंने इलाज के लिए वेटेनरी अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी। यह सेवा शुरुआती चरण में इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा और वाराणसी से शुरु की गई है, इस योजना को मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के साथ साझा रुप से शुरु किया गया हैा। यह संगठन ने किसानों, मजदूरों के लिए काम करता है, संगठन ने उन लोगों को भी सख्त चेतावनी दी है जो अपनी गायों को दूध नहीं देने पर सड़क पर छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से गाएं मजबूरन प्लास्टिक खाती हैं।

कई सख्त कदम उठा चुके हैं योगी आदित्यनाथ

कई सख्त कदम उठा चुके हैं योगी आदित्यनाथ

यूपी में योगी सरकार के आने के बाद गायों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। शुरुआती दिनों में प्रदेश में योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर पाबंदी लगा दी थी, जिसके बाद प्रदेशभर में बीफ सप्लाई रुक गई थी। गोरखपुर में गोरखधाम मंदिर में रहने वाले योगी आदित्यनाथ को गायों से प्रेम करने के लिए जाना जाता है। प्रदेश में गायों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त कानून बनाने की योजना बना रही है, गुजरात सरकार की तर्ज पर प्रदेस में भी गोहत्या को अपराध बनाने जा रही है जिसमें आरोपी को जेल तक होगी।

अन्य राज्यों ने भी उठाए कदम

अन्य राज्यों ने भी उठाए कदम

पिछले वर्ष हरियाणा सरकार ने 24 घंटे की एक हेल्पलाइन की शुरुआत की थी जिसपर गायों की तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है। यूपी में शुरु की गई यह एंबुलेंस सेवा नई नहीं है, 2015 में झारखंड में एक समाजसेवी संस्थान ने 10 एंबुलेंस गायों के लिए जारी की थी जिसमें गायों को ले जाने का काम किया जाता है। यहां हर एक लाख गाय पर एक अस्पताल भी है जहां गायों का इलाज किया जाता है।

क्या बेहतर होगी इंसानों के लिए स्वास्थ्य सेवा

क्या बेहतर होगी इंसानों के लिए स्वास्थ्य सेवा

लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदतर हैं उसके बीच इस गायों के लिए एंबुलेंस सेवा एक सवाल जरूर खड़ा करती है। प्रदेश में बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतरी की ओर आगे बढ़ती हैं और अस्पतालों की हालत में सुधार आता है या फिर योगी सरकार एक बार फिर से गायों के मुद्दे पर आलोचना का शिकार होती है।

English summary
UP government starts ambulance service for the cow. Now in few districts this service will be available.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X