उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 9 फैसलों पर लगी मुहर, किसानों को बड़ी सौगात

राम नवमी के मौके पर योगी कैबिनेट की पहली पहली बैठक हुई। इस बैठक में नौ फैसलों पर मुहर लगी है। पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है। कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। राम नवमी के मौके पर योगी कैबिनेट की पहली पहली बैठक हुई। इस बैठक में नौ फैसलों पर मुहर लगी है।

योगी सरकार ने किसानों को दी खुशखबरी

लखनऊ में यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। किसानों का 36 हजार 359 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है।

36 हजार 729 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ

36 हजार 729 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ

योगी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए। उन्होंने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को लेकर कैबिनेट कई अहम फैसले लिए गए। कर्ज माफी का फायदा लघु सीमांत किसानों को मिलेगा। यूपी में कुल 2 करोड़ 15 लाख लघु सीमांत किसान हैं। गेहूं, धान, कीटनाशक और खाद पर जिस भी किसान ने जिस भी बैंक से कर्ज लिया है, सभी को इस कर्ज माफी का फायदा मिलेगा।

मंत्री करेंगे गेहूं खरीद की निगरानी

मंत्री करेंगे गेहूं खरीद की निगरानी

5 हजार गेहूं खरीद के केंद्र बनेंगे। पहले चरण में 40 लाख मिट्रीक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। गेहूं खरीद पर 1625 रुपये समर्थन मूल्य तय किया गया है। 10 रुपये क्विंटल ढुलाई और लदाई अलग से दिया जाएगा। गेहूं खरीद में बिचौलिए का काम खत्म हो गया है। गेहूं खरीद का सीधा पैसा खाते में जाएगा। 80 लाख मीट्रिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

आलू खरीद को लेकर कमेटी का गठन

आलू खरीद को लेकर कमेटी का गठन

यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि आलू खरीद को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा। आलू खरीद को लेकर तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया जाएगा। समिति तय करेगी कि आलू किसानों को राहत कैसे दी जाए।

बूचड़खानों पर सख्त योगी सरकार

बूचड़खानों पर सख्त योगी सरकार

यूपी कैबिनेट की पहली बैठक में कई और बड़े फैसले लिए गए। इसमें अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अभी तक यूपी में 26 अवैध बूचड़खाने बंद किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का पालन होगा। कैबिनेट में साफ किया गया है कि बूचड़खाने पर सख्ती जारी रहेगी। अवैध बूचड़खाने चलने नहीं दिए जाएंगे।

एंटी रोमियो दस्ते पर कैबिनेट में हुई चर्चा

एंटी रोमियो दस्ते पर कैबिनेट में हुई चर्चा

एंटी रोमियो दस्ता अच्छा काम कर रहा है। पूरे प्रदेश में इस दस्ते की वाहवाही हो रही है। इस अभियान के किसी का भी कोई उत्पीड़न न हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। जगह-जगह पर इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। उत्पीड़न करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

योगी सरकार नई उद्योग नीति बनाएगी

योगी सरकार नई उद्योग नीति बनाएगी

श्रीकांत शर्मा ने बताया कि यूपी कैबिनेट में नई उद्योग नीति को लेकर चर्चा की गई। योगी सरकार नई उद्योग नीति बनाएगी। मुख्यमंत्री ने मंत्री समूह का गठन किया। दूसरे राज्यों की उद्योग नीति का समिति अध्ययन करेगी। उत्तर प्रदेश में एक अच्छी उद्योग नीति बनाएंगे। उद्योग नीति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनेगा मंत्री समूह।

अवैध खनन को लेकर बड़ा फैसला

अवैध खनन को लेकर बड़ा फैसला

अवैध खनन को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अवैध खनन रोकने के लिए 3 मंत्रियों का समूह गठित किया जाएगा। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम की अगुआई में समिति बनी। किसानों के लिए कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले। कैबिनेट के फैसले बजट सत्र में पास होंगे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ यूं चुनेंगे अपने अधिकारी</strong>इसे भी पढ़ें:- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ यूं चुनेंगे अपने अधिकारी

English summary
UP CM Yogi Adityanath first Cabinet meeting big decision.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X