उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव 2017: पांचवें चरण का मतदान खत्म, 57.36 फीसदी मतदान हुआ

पांचवें चरण में 12 जिलों की 51 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। ये जिले हैं...बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर।

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 11 जिलों की 51 सीटों के लिए वोट डाले गए। जिन जिलों में मतदान हुआ, उनके नाम हैं...बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर।

यूपी चुनाव 2017: पांचवें चरण का मतदान खत्म, 57.36 फीसदी मतदान हुआ
  • 6.35 बजे-यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पांचवें चरण में 57.36 फीसदी मतदान हुआ
  • 5:05 बजे- पांचवें चरण का मतदान खत्म, 50% से ज्यादा वोटिंग
  • 3:40 बजे- पांचवें चरण में 3 बजे तक 49.19 प्रतिशत वोटिंग
  • 3:30 बजे- वोटिंग के लिए अब 1:30 घंटा बाकी, लगी कतारें
  • 2:40 बजे- बूथ पर 2 घंटे तक रुका रहा मतदान, पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
  • 2:40 बजे- गोंडा की कर्नलगंज विधानसभा में शराबी ने तोड़ी ईवीएम, पीठासीन अधिकारी को दी गाली
  • 1:50 बजे- दोपहर 1 बजे तक कुल 38.12 फीसदी मतदान
up election 2017
  • 1:30 बजे- अमेठी में दोपहर 1 बजे तक 41.5 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- श्रावस्ती में दोपहर 1 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- बस्ती में दोपहर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- संतकबीर नगर में दोपहर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- गोंडा में दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- बहराइच में दोपहर 1 बजे तक 38.57 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- फैजाबाद में दोपहर 1 बजे तक 40.18 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- सिद्धार्थ नगर में दोपहर 1 बजे तक 39.6 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- सुल्तानपुर में दोपहर 1 बजे तक 35.29 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- बलरामपुर में दोपहर 1 बजे तक 38.75 प्रतिशत मतदान
  • 1:30 बजे- अंबेडकरनगर में दोपहर 1 बजे तक 42.9 प्रतिशत मतदान
  • 1:10 बजे- ये महल नहीं मुद्दों की लड़ाई है: अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह
  • 11:35 बजे- यूपी के पांचवें चरण में 11 बजे तक 27 फीसदी मतदान
  • 11:30 बजे- अमेठी में सुबह 11 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- श्रावस्ती में सुबह 11 बजे तक 26.54 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- बस्ती में सुबह 11 बजे तक 26.01 प्रतिशत मतदान
up election 2017
  • 11:30 बजे- संतकबीर नगर में सुबह 11 बजे तक 25.2 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- गोंडा में सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- बहराइच में सुबह 11 बजे तक 26.67 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- फैजाबाद में सुबह 11 बजे तक 27.03 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- सिद्धार्थ नगर में सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- सुल्तानपुर में सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- बलरामपुर में सुबह 11 बजे तक 24.75 प्रतिशत मतदान
  • 11:30 बजे- अंबेडकरनगर में सुबह 11 बजे तक 25.9 प्रतिशत मतदान
up election 2017
  • 10:45 बजे- यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सिद्धार्थनगर के पिरैला में डाला वोट
  • 10:35 बजे- बूथ नंबर 288 पर मतदान रुका, वोटरों की लंबी कतारें लगीं
  • 10:30 बजे- सिद्धार्थनगर के गरदहिया डुमरियागंज में बूथ नंबर 288 पर ईवीएम खराब
  • 10:00 बजे- हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास ने अयोध्या में डाला अपना वोट
  • 9:50 बजे- पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 10.77 फीसदी मतदान
  • 9:30 बजे- अमेठी में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान
up election 2017
  • 9:30 बजे- श्रावस्ती में सुबह 9 बजे तक 12.5 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- बस्ती में सुबह 9 बजे तक 9.8 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- संतकबीर नगर में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- गोंडा में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- बहराइच में सुबह 9 बजे तक 11.94 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- फैजाबाद में सुबह 9 बजे तक 11.13 प्रतिशत मतदान
up election 2017
  • 9:30 बजे- सिद्धार्थ नगर में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- सुल्तानपुर में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- बलरामपुर में सुबह 9 बजे तक 11.5 प्रतिशत मतदान
  • 9:30 बजे- अंबेडकरनगर में सुबह 9 बजे तक 11.2 प्रतिशत मतदान
  • 8:20 बजे- अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह ने अपने पति सांसद संजय सिंह के साथ डाला वोट
  • 8:10 बजे- मैं बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा और यूपी में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनेगी
up election 2017
  • 8:10 बजे- अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति ने डाला अपना वोट
  • 8:05 बजे- भाजपा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में कटरा मतदान केंद्र पर डाला वोट
  • 8:05 बजे- अंबेडकरनगर के बरौली में बूथ नं. 2 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, ईवीएम में खराबी
  • 8:00 बजे- बहराइच में आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी, वोटिंग में देरी
  • 7:55 बजे- सुल्तानपुर के डीएम एसराज लिंगम ने डाला अपना वोट
up election 2017
  • 7:53 बजे- भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने गोंडा के विसनोहपुर में डाला वोट
  • 7:52 बजे- फैजाबाद के खेदीपुर में बूथ संख्या 183 की ईवीएम खराब, आधे घंटे से रुका है मतदान
  • 7:51 बजे- सुल्तानपुर में इसौली विधानसभा के बूथ नंबर 24 की मशीन ख़राब होने के कारण मतदान में देरी
  • 7:35 बजे- सुल्तानपुर के कूरेभार में बूथ नं 295 पर तकनीकी कमी के कारण 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान
  • 7:00 बजे- यूपी में पांचवें चरण का मतदान शुरू, वोटरों में खासा उत्साह

इस चरण में कुल 608 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सबसे अधिक अमेठी से हैं, अकेले अमेठी में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि सबसे कम उम्मीदवार कपिलवस्तु में हैं, यहां कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं इटावा और सिद्धार्थ नगर में भी छह-छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पांचवे चरण में कुल 1.84 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 96 लाख महिलाएं हैं।

ये बड़े नाम हैं चुनावी मैदान में

इस चरण में जो सबसे बड़ा नाम चुनावी मैदान में है वह सपा के गायत्री प्रजापति हैं, जिनका नाम तमाम विवादों से जुड़ा है। गायत्री प्रजापति के अलावा पांचवे चरण में कांग्रेस की अमिता सिंह, भाजपा की गरिमा सिंह चुनावी मैदान में हैं। अमेठी को गांधी परिवार के लिए काफी अहम माना जाता है और यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है, इस लिहाज से अमेठी की सीट कांग्रेस के लिए नाक का सवाल है। ये भी पढ़ें- पांचवें चरण के लिए सजा UP का चुनावी मैदान, जानिए पूरा ब्योरा

Comments
English summary
up chunav 2017: live polling for fifth phase assembly election in 51 seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X