उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यक वोटों को फिर अपने पाले में लाने की कवायद करते दिखे अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने इस इलाके के हिंदू-मुस्लिम भाई-चारे को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि हम मिलजुलकर शांति से काम करना पसंद करते हैं।

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहली बार इस इलाके में चुनावी रैली की संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी रैली के दौरान दंगों का ज्यादा जिक्र नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन का जिक्र किया। अखिलेश यादव ने कैराना और खटौली में करीब-करीब 20 मिनट तक रैली को संबोधित किया। इसमें उनका पूरा जोर नोटबंदी, बजट और पश्चिमी यूपी से लोगों के पलायन के मुद्दे को उठाया।

akhilesh मुजफ्फरनगर रैली में अखिलेश के निशाने पर रही मोदी सरकार

अखिलेश यादव ने गठबंधन की जमकर की तारीफ

साल 2013 के दंगों को रोकने में सरकार को तीन दिन लग गए इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि ये हमारे आरोप लगाए गए कि हमने दंगों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया लेकिन ये केवल समाजवादी पार्टी की सरकार ही थी जिसने इतना सहयोग किया। हमने बहुत कोशिशें की जिससे प्रभावित लोगों को मदद मिल सके और वो वापस अपनी जिंदगी में लौट सकें। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने इस इलाके के हिंदू-मुस्लिम भाई-चारे को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि हम मिलजुलकर शांति से काम करना पसंद करते हैं। हम बंटवारे की रणनीति को खारिज करते हैं लेकिन दूसरी पार्टियां इसे जहर की तरह फैलाने का काम करती हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके हम एक बार फिर से भाईचारे को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ और सपा के चुनाव निशान साइकिल का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का हाथ साइकिल के हैंडल पर मौजूद है, हम इस बार जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाद किसी ने भी इसको लेकर कोई आलोचना देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटें दे दी लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि दोस्ती का मतलब दिल बड़ा रखना होता है। अगर आप दोस्त को लेकर स्वार्थी होंगे तो इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सत्ता में जरुर आएगा। नोटबंदी का जिक्र करते हुए अखिलेश ने मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालाधन वापस आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसके उलट उन्होंने आम जनता को लंबी लाइनों में खड़ा कर दिया। अब जबकि पूरा पैसा वापस आ गया है वो ये नहीं बता रहे कि आखिर कुल कितना पैसा बैंकों में वापस आया है। उन्होंने एक बार फिर ऐलान किया कि जिन लोगों को बैंक की लाइन में लगने से मौत हुई उन्हें सरकार ने दो लाख का मुआवजा दिया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- पहली बार ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है- अखिलेश</strong>इसे भी पढ़ें:- पहली बार ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है- अखिलेश

Comments
English summary
up assembly election 2017: In Muzaffarnagar Akhilesh Yadav slams bjp on demonetisation says little on riots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X