उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक तरफ हुआ घर में वर-वधू का जयमाल, दूसरी तरफ उठी अर्थी

भतीजी की शादी की तैयारी में टेंट लगा रहे चाचा को करंट लगा और उनकी मौत हो गई। घर में एक तरफ वर-वधू का जयमाल हुआ तो दूसरी तरफ चाचा की अर्थी उठी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का गोविंद की सगी भतीजी शशिबाला की मंगलवार को शादी थी। इसी सिलसिले में गोविंद खुद गांव के खेत में टेंट लगा रहा था। टेंट लगाने के दौरान लोहे का लंबा पाइप ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया था। एक निजी क्लीनिक पर इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

<strong>Read Also: गड्ढे में फंसी गाड़ी, मदद के लिए पहुंचे लोगों ने जब देखा 'मीट' तो लगा दी आग</strong>Read Also: गड्ढे में फंसी गाड़ी, मदद के लिए पहुंचे लोगों ने जब देखा 'मीट' तो लगा दी आग

एक तरफ हुआ घर में वर-वधू का जयमाल, दूसरी तरफ उठी अर्थी

28 तारीख दिन मंगलवार को शादी थी। देर शाम को मैनपुरी जिले के कल्याणपुर से दूल्हा विवेक दर्जनभर परिवारिक लोगों के साथ दरियापुर गांव पहुंचा। यहां गमगीन माहौल में शादी की औपचारिकता पूरी की गई। मृतक के रिश्तेदार और ग्राम प्रधान बलराम यादव ने बताया कि शादी को लेकर काफी दिनों से घर में तैयारियां चल रही थी, चारों तरफ खुशियों का माहौल था। रिश्तेदार भी आ चुके थे लेकिन शायद कुदरत को ये खुशियां रास नहीं आई। जिस घर में शहनाइयां बजने वाली थीं वहां आज परिजनों की सिसकियां फूट रही थीं।

एक तरफ हुआ घर में वर-वधू का जयमाल, दूसरी तरफ उठी अर्थी

गोविंद की मौत के बीच शोक भरे माहौल में उसकी भतीजी और गरेंद्र पाल की बेटी शशि बाला की शादी तो हुई लेकिन जयमाल के साथ-साथ तमाम रस्में छोड़ दी गईं। गिरिंद्र पाल ने रोते हुए बताया कि उसने कल्पना भी नहीं की थी कि उसे यह दिन भी देखना पड़ेगा। बेटी की डोली उठने से पहले उसे अपने भाई की अर्थी को कंधा देना पड़ेगा। दरियापुर गांव के गिरेंद्र पाल के घर से उसकी बेटी की डोली उठने से चंद घंटे पहले भाई की अर्थी उठी तो घर का हर एक शख्स फूट-फूट कर रो रहा था। रिश्तेदारों के साथ ही वहां मौजूद हर शख्स की आंखों मैं आंसू थे।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और एसडीएम शाहाबाद ने परिवार के लोगों से संवेदना व्यक्त की। मृतक परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख का मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।

<strong>Read Also: धोखे से सालभर के एग्रीमेंट पर की लड़के ने लव मैरिज, गिरफ्तार</strong>Read Also: धोखे से सालभर के एग्रीमेंट पर की लड़के ने लव मैरिज, गिरफ्तार

Comments
English summary
Uncle electrocuted and died in marriage of niece in Hardoi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X