उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समलैंगिक शादी करने चलीं मथुरा की दो लड़कियां, हुआ बवाल, VIDEO

मथुरा में प्यार में पड़ी दो लड़कियां एक-दूसरे से शादी करना चाहती हैं लेकिन घरवाले विरोध कर रहे हैं। दोनों लड़कियों ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो लड़कियों के प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। दोनों लड़कियां एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहती हैं लेकिन घरवाले दोनों के इस प्रेम संबंध से खुश नहीं हैं। परिवार के इस विरोध की वजह से अब दोनों ने पुलिस की शरण ली है।

Read Also: 11वीं की छात्रा को समलैंगिक संबंध के लिए दो बहनें कर रही थीं मजबूर

परिजनों को रास नहीं आया दोनों का प्यार

परिजनों को रास नहीं आया दोनों का प्यार

मथुरा के थाना राया में दो लड़कियां पहुंचीं और कहा कि दोनों आपस में प्रेम करती हैं। लेकिन दोनों का यह प्यार इनके परिवार को रास नहीं आ रहा । गाँव अनौड़ा की रहने वाली वीणा (बदला हुआ नाम) का पास के ही गाँव की रहने वाली कोमल (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया। ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा की अब ये दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहती हैं।

दोनों लड़कियों ने दी थाने में तहरीर

दोनों लड़कियों ने दी थाने में तहरीर

अभी तक समलैंगिक संबंधों के मामले बड़े शहर से ही आते रहे हैं। लेकिन मथुरा में समलैंगिक संबंध के एक मामले की काफी चर्चा हो रही है। मामला मथुरा के थाना राया का है, जहाँ दो लडकियां थाने पहुंचीं और उन्होंने पुलिस को एक तहरीर दी जिसे देख पुलिस हैरत में पड़ गयी। वीणा की तरफ से दी गई इस तहरीर में लिखा था कि मैं कोमल से प्यार करती हूं और मेरे पिता हम दोनों को साथ रहने नहीं दे रहे, मैं कोमल से ही शादी करूंगी और अगर ऐसा न हुआ तो हम मौत को गले लगा लेंगे।

दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार

दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार

कोमल, वीणा आज से दो साल पहले मिलीं और फिर दोनों में दोस्ती हुई। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी। कोमल राया थाना इलाके के अनोड़ा गांव की रहने वाली है और वीणा पास ही के रुजगेला गांव की निवासी है। वीणा, कोमल के घर सिलाई सीखने जाती थी और धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के करीब आ गयीं।

मामले को लेकर उलझ गई पुलिस

मामले को लेकर उलझ गई पुलिस

जब कोमल के घरवालों को इसका पता चला तो उन्होंने दोनों के प्यार पर पहरा लगा दिया। दोनों समाज की सभी बंदिशों के बाद भी मिलती रहीं। जिसके बाद कोमल के घरवालों ने उसके साथ मार-पीट शुरू कर दी जिससे मजबूर होकर दोनों पुलिस के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई है। वीणा और कोमल ने शादी कर एक साथ रहने का फैसला कर लिया है जिसकी इजाजत समाज नहीं दे रहा। पुलिस भी इस मामले के जाँच की बात कह रही है लेकिन थाने पर आये इस अजीब मामले को लेकर पुलिस उलझी हुई है कि आखिर करे तो क्या करे?

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

कोमल और वीणा का यह संबंध दोनों के परिवारवालों को मंजूर नहीं है । कोमल के परिवार वाले कहते हैं कि उसकी शादी 2007 में हुई थी और उसका पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। वहीं वीणा के परिवार वाले कोमल पर लड़कियों के व्यापार करने का आरोप लगाते हुए इस संबंध को मंजूरी देने से मना कर रहे है। वहीं ये मामला जब थाना राया पहुंचा तो पुलिस भी असमंजस में पड़ गयी। लड़कियों की जिद पर पुलिस ने तहरीर ले कर जांच शुरू कर दी है।

देखिए वीडियो -

Comments
English summary
Two girls in love wants to marry in Mathura and now they went to police station for help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X