उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

13 किलो सोना पहन कर कांवड़ यात्रा पर निकला ये साधू, पहले था अपराधी

हरिद्वार से गंगा जल लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। इनमें शरीर पर 13 किलो सोना लादे एक श्रद्धालु सभी के आकर्षण का केंद्र बना हैं।

Google Oneindia News

मेरठ। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। इनमें शरीर पर 13 किलो सोना लादे एक श्रद्धालु सभी के आकर्षण का केंद्र बना हैं। गले में सोने की ढेर सारी चेन, हाथों पर सोने के कवच और उंगलियों में रिंग्स पहने हुए इस साधू को लोग गोल्डन बाबा के नाम से पुकारते हैं। बाबा का कहना है, ''पहले मैं 15 किलो सोना पहनता था। गले के ऑपरेशन की वजह से इसे 2 किलो कम करना पड़ा।'

300 आदमी का काफिला है बाबा के संग

300 आदमी का काफिला है बाबा के संग

सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा ने बताया, 'बचपन में मैंने कई लोगों को कांवड़ लाते हुए देखा था। इसके बाद मुझे भी शौक लगा। पहली बार जब एक कावड़ ले गया तो 250 रूपए का खर्चा आया था। अब मेरी ये 25वीं यानि सिल्वर जुबली कांवड़ यात्रा है। हरिद्वार से दिल्ली तक की इस यात्रा में करीब 300 आदमी मेरे साथ आए हैं।'

सोने को मानते हैं इष्ट देवता

सोने को मानते हैं इष्ट देवता

बाबा के मुताबिक, 'मैं 1973 से तीन से चार तोला सोना पहनता आ रहा हूं। उस वक्त इसका मूल्य 250 रुपए प्रति तोला था। धीरे-धीरे 13 किलो पहनने लगा। फिर लोग मुझे गोल्डन बाबा बुलाने लगे। ज्यादा गोल्ड पहनने की वजह से गले की नस दब गई थी। इसके बाद ऑपरेशन हुआ, इसलिए अब 13 किलो ही पहना है। गोल्ड मेरे इष्ट देवता हैं, इसलिए इसका मूल्य नहीं लगा सकता। ये मेरे लिए बहु मूल्य है। मैं इनकी पूजा-आराधना करता हूं। पहले सिर्फ भोलेनाथ का लॉकेट गले में था, लेकिन अब सभी देवी देवताओं के लॉकेट पहनता हूं।'

पुलिस करती है बाबा की सुरक्षा

पुलिस करती है बाबा की सुरक्षा

बाबा सोने से लदे होने के बावजूद बेशक खुद को वैरागी बताते हों लेकिन उनके सोने के जेवरों की हिफाजत के लिए प्रशासन ने बाकायदा बंदूकधारी पुलिसवालों को भी ड्यूटी पर लगा दिया है। इस पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान ये पुलिसवाले भी साए की तरह बाबा से चिपके रहते हैं। पुलिसवालों के साथ-साथ 30 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे बाबा इस साल भी अपने काफिले में दो फॉर्च्यूनर, दो इनोवा, दो क्वालिस, दो स्कॉर्पियो, तीन बड़े ट्रक, पांच मिनी ट्रक, एक एंबुलेंस और चार टाटा छोटा हाथी गाड़ियां लेकर चल रहे हैं। साथ ही बाबा के साथ सैकड़ों भक्त भी चल रहे हैं।

तीन दर्जन मुकदमे हैं बाबा के ऊपर

तीन दर्जन मुकदमे हैं बाबा के ऊपर

लेकिन दिल्ली के इन गोल्डन बाबा का ये अवतार जितना दिलचस्प है बाबा का अतीत और आधा वर्तमान कहीं उससे भी चौंकाने वाला है। गोल्डन बाबा एक तरफ वचन, प्रवचन, साधूगीरी के साथ धर्म की दुकान चलाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ थाने में भी इनका बही-खाता है। किडनैपिंग, फिरौती, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी समेत बाबा पर इस वक्त करीब तीन दर्जन मुकदमे अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं। बाबा पूर्वी दिल्ली के पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं।

Comments
English summary
the story of golden baba who wears 13 kg gold ornaments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X