उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इतनी सी बात पर तीन दोस्तों ने मिलकर की अपने ही जिगरी यार की हत्या

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। लालच जो न करा दे वो कम है, कल तक जिन चार दोस्तों की चौकड़ी साथ होती थी उन्हीं में से तीन ने मिलकर एक का काम तमाम कर दिया। वो भी किसी बड़ी बात पर नहीं बल्कि महज एक बाइक लूटने के लिए। हत्यारोपी दोस्तों ने बताया कि हत्या करने के पहले उन्होंने पहले अपने दोस्त शिवम को बीयर पिलाई थी। पुलिस ने घटना खुलासा करते हुए तीनों हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है।

अखंडनगर थाना क्षेत्र की घटना

अखंडनगर थाना क्षेत्र की घटना

अखंडनगर के सजनपुर गांव के पास बीते 9 नवम्बर को जौनपुर जिले के राजेन्द्र प्रसाद सिंह के 22 वर्षीय बेटे शिवम सिंह की लाश पाई गयई थी। शिवम के नाना कन्हाई ने शव की शिनाख्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शिवम का गला चाकू से रेता गया था। घटना के खुलासे के लिए एसपी अमित वर्मा ने क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में टीम गठित किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमन सिंह को गिरफ्तार किया और अमन ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला रहा।

चाकू को झाड़ी में छिपाकर भागे थे

चाकू को झाड़ी में छिपाकर भागे थे

अमन ने बताया कि 9 नवम्बर की शाम उसने अपने साथी प्रवीण को मोबाइल फोन कर बुलाया। फिर थोड़ी देर बाद शिवम को भी अपने मुर्गी फार्म पर बुला लिया सभी ने मिलकर बीयर पिया। नशे में धुत होने के बाद सभी लोग बाइक से सजनपुर पहुंच गए और मौका पाते ही उसने चाकू से शिवम की गर्दन रेत दिया। मौत होने के बाद चाकू को झाड़ी में छिपाकर वहां से शिवम की बाइक लेकर भाग गए। इसी बाइक पर उसने सुभाष चंद्र से तीन हजार रूपए एडवांस लिया था। अमन की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और शिवम की बाइक बरामद कर ली गई।

बाइक लूटने के लिए किया दोस्त का कत्ल

बाइक लूटने के लिए किया दोस्त का कत्ल

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अमन, सुभाष, प्रवीण और शिवम अच्छे दोस्त है। वह साथ में शराब भी पीते थे। कुछ महीने पहले शिवम ने चंडीगढ़ में बाइक के नाम पर तीन हजार रूपए एडवांस लिया था। एडवांस लेने के बाद आपस मे विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते और बाइक लूटने के लिए अमन ने शिवम की निर्मम हत्या की योजना भी बना डाली थी।

पुलिस की मेहनत लाई रंग

पुलिस की मेहनत लाई रंग

पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे में क्राइम ब्रांच प्रभारी आजाद सिंह केसरी, अखंड नगर एसओ सचिन राठी, अजय प्रताप सिंह यादव, अनुराग सिंह, निरभय सिंह, अमित कुमार, सरताज, विकास वर्मा की मेहनत रंग लाई। हत्या की वारदात के बाद शक की सुई इन्ही दोस्तों पर टिक गई थी।

<strong>ये भी देखें- VIDEO: कन्नौज में शादी के लिए कानपुर से आया डीजे बना दो वीभत्स मौत की वजह</strong>ये भी देखें- VIDEO: कन्नौज में शादी के लिए कानपुर से आया डीजे बना दो वीभत्स मौत की वजह

Comments
English summary
Sultanpur three friends murdered his best friend for bike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X