उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छात्रों की ये कोशिश कर सकती है किसानों की चिंता दूर!

कई किसान इस आभाव में भी अपनी फसल नुकसान होते देखते हैं कि उन्हें सटीक समय पर फसल की जरूरतों का अंदाजा नहीं लग पाता।

By Ashwani Tripathi
Google Oneindia News

वाराणसी। बीते सालों में किसानों पर पड़ी सूखे की मार ने देश की आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ दी है। वहीं किसानों के मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए छात्रों की एक कोशिश बड़ा असर दिखा सकती है। ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की दो छात्राओं ने बागवानी और खेतों को सूखा ग्रसित होने से बचाने के लिए एक डिवाइस बनाया है।

Read more: प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाई फांसी, सुसाइड नोट में साथ दफनाने की लिखी बात

छात्रों की ये कोशिश कर सकती है किसानों की चिंता दूर!

कई किसान इस आभाव में भी अपनी फसल नुकसान होते देखते हैं कि उन्हें सटीक समय पर फसल की जरूरतों का अंदाजा नहीं लग पाता। यानी उन्हें ये पता नहीं चल पाता की इस मौजूदा वक्त पर फसल को पानी या खाद चाहिए की आने वाले चार दिन बाद। अंदाजतन की गई खेती में भी सुखा बड़ी वजह बन जाती है। तो छात्रों के बनाए इस डिवाइस से उन किसानों को फायदा मिलेगा जो फसल की जरूरतों पर लापरवाह या मजबूर हैं।

छात्रों की ये कोशिश कर सकती है किसानों की चिंता दूर!

क्या बताती हैं इंजीनियर छात्र सृष्टि और श्रेया?

अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की कंप्यूटर साइंस की दो छात्राएं सृष्टि और श्रेया ने किसानों के लिए ये खास तरीके का डिवाइस बनाया है जो सेंस्टिविटी सेंसर का काम करेगा। इसे खेत में निश्चित स्थान पर इंस्टॉल करना होगा जो ये बताएगा की ज्यादातर समय में पौधों के रोपण के साथ-साथ उस स्थान पर वहां की मिट्टी के सूखने और नम होने का क्या अंतर है।

छात्रों की ये कोशिश कर सकती है किसानों की चिंता दूर!

सेंसर एक्टिव हो जाने के बाद डिवाइस इंस्टॉल फोन नंबर के जरिए मैसेज भेज देगा। इस डिवाइस को एक महीने की मेहनत से तैयार किया गया है। जिसे तैयार करने में मात्र 300 रुपए का खर्च आया है। भविष्य में इस डिवाइस को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा सकता है। इन छात्रों का कहना है की आने वाले दिनों में वायरलेस सिस्टम के जरिए इसकी रेंज और भी बढ़ाई जा सकती है।

Read more: मां ने ठान लिया है दिलाकर रहेगी बेटी को न्याय, कब्र खोदकर निकाला गया 'शाजिया' का शव

{promotion-urls}

'पैराडाईज गार्डन' की मूर्तियों का उद्घाटन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

Comments
English summary
Student made a device to help indian farming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X