उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा दंगल: जब मुलायम के एक फोन पर अखिलेश-डिंपल ने कुर्बान किया था हनीमून

बाप मुलायम की उंगली पकड़कर राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले अखिलेश ने अपने पिता के एक फोन कॉल पर अपने हनीमून को कैसिंल कर दिया था।

Google Oneindia News

लखनऊ। आज सपा पार्टी में पिता-पुत्र के बीच खटपट चल रही है। पिता मुलायम सिंह के लाडले बेटे अखिलेश यादव आज कुछ मुद्दों पर अपने पिता से इत्तफाक नहीं रख रहे हैं। मुलायम बनाम अखिलेश: एसपी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर लग सकती है रोक

हालांकि खटपट के बाद से अखिलेश की ओर से आए हर एक बयान में उन्होंने अपने पिता मुलायम के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है। अब तक के सारे भाषण और बयानों में उन्होंने सिर्फ अपने पिता, मेंटर और सपा सुप्रीमो के प्रति अपने कर्तव्यों और प्रेम की बातें कही हैं तो फिर ऐसा क्या हुआ है कि आज बाप-बेटे के बीच में मनमुटाव हो गया है, वो एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

पिता मुलायम के एक फोन पर अखिलेश ने कैंसिल किया था हनीमून

बाप मुलायम की उंगली पकड़कर राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले अखिलेश ने तो शादी होने के बाद भी उनकी बातों का मान रखा था और अपने पिता के एक फोन कॉल पर अपने हनीमून तक को कैसिंल कर दिया था।

24 नवंबर 1999 को डिंपल संग अखिलेश ने लिए थे सात फेरे

इस बारे में खुलासा खुद उनकी पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने एक इंटरव्यू में किया था। डिंपल ने कुछ वक्त पहले एक पत्रिका को अपना इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 24 नवंबर 1999 को उनकी और अखिलेश की शादी हुई थी। क्रिसमस के बाद हम दोनों हनीमून मनाने सिडनी जाने वाले थे और इसलिए देहरादून में शॉपिंग कर रहे थे।

अखिलेश पहले राजनीति में आना नहीं चाहते थे

इसी दौरान अखिलेश को नेताजी यानी मुलायम का फोन आया कि वो तत्काल प्रभाव से लखनऊ चले आए और उपचुनाव की तैयारी करें क्योंकि उन्हें कन्नौज से चुनाव लड़ना है। हालांकि अखिलेश पहले राजनीति में आना नहीं चाहते थे लेकिन डिंपल के समझाने के बाद उन्होंने पिता की बातों का सम्मान किया और अपना हनीमून कैंसिल करके वापस लखनऊ आ गए और चुनाव की तैयारियों में जुट गए।

साल 2000 में कन्नौज से सांसद बने

अखिलेश की मेहनत रंग लाई और वो साल 2000 में कन्नौज से जीत गए। राजनीति में कदम रखने के बाद अखिलेश और डिंपल कभी भी हनीमून पर नहीं गए। अपनी पत्नी का साथ निभाते हुए अखिलेश अपने पिता संग कदम से कदम मिलाकर चलते रहे और पिता के ही कहने पर उन्हें साल 2012 में यूपी का सिंहासन हासिल हुआ था।

कभी मुलायम को पलट कर जवाब नहीं दिया

पब्लिक मीटिंग हो या सार्वजनिक मंच, मुलायम ने कभी भी अखिलेश को डांटा तो उन्होंने सिर झुकाकर केवल सुना, कभी पलट कर जवाब नहीं दिया तो फिर ऐसा क्या हुआ कि आज दोनों बाप-बेटे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए है, इस सवाल का जवाब आज हर कोई खोज रहा है।

Comments
English summary
Akhilesh And Dimple Sacrificed Honeymoon On One Call Of Mulyam Singh Yadav.Akhilesh Yadav now SP party chief in place of his father Mulayam Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X