उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केशव मौर्य की सभा में घुसे सपाई, जमकर किया हंगामा, पहुंची फोर्स

भाजपा की यह जनसभा इलाहाबाद के छोटा बघाड़ा में आयोजित होनी थी। रात आठ बजे जैसे ही भाजपाई वहां एकत्र होना शुरू हुये और भाषण शुरू हुआ तभी सपाइयों ने हंगामा कर दिया।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रतापगढ में जब से चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा है तब से वहां लगातार उपद्रव हो रहे हैं। कल देर रात इलाहाबाद में भी बवाल करने की तैयारी थी। लेकिन ऐसा हो नही पाया। समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाला और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की सभा में घुसे सपाइयों को खदेड़ दिया। इससे हंगामा टकराहट में बदलने से पहले संभल गया।

भाजपा की यह जनसभा इलाहाबाद के छोटा बघाड़ा में रात 8 से 10 बजे तक आयोजित होनी थी। रात आठ बजे जैसे ही भाजपाई वहां एकत्र होना शुरू हुये और भाषण शुरू हुआ तभी सपाइयों ने वहां हंगामा कर दिया। हलांकि केशव मौर्य ने इसे लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाये और कहा कि अब सपाई गुंडागर्दी पर उतर आये हैं।

केशव की सभा में घुसे सपाई, जमकर किया हंगामा, पहुंची फोर्स ।

<strong>Read more:प्रतापगढ में कांग्रेस -बसपा समर्थक भिड़े, वाहनों में तोड़फोड़</strong>Read more:प्रतापगढ में कांग्रेस -बसपा समर्थक भिड़े, वाहनों में तोड़फोड़

सपाई मंच पर करना चाहते थे कब्जा

इलाहाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके छोटा बघाड़ा में रविवार की रात चुनावी सभा तब हंगामे में बदल गयी जब एनी बेसेंट कॉलेज में हो रही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य की सभा में सपा के युवा कार्यकर्ता पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।

करीब सौ की संख्या में सपाई जनसभा में सपा के झंडे लेकर घुस गए और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंच की ओर बढ़ने लगे।हंगामा होता देख भाजपाइयों ने भी सपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस का सायरन सुन भागे सपाई
सपाई मंच पर कब्जा करने के प्रयास में थे कि तभी पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज ने सबकुछ बदल दिया । पुलिस सभास्थल पर पहुंच गई तो सपाइयों में भगदड़ मच गयी जिन्हे पुलिस ने दौड़ाकर दूर तक खदेड़ दिया। हलांकि जिस वक्त हंगामा हो रहा था उस वक्त प्रदेशाध्यक्ष केशव मौर्य मंच पर नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने तुरन्त सभास्थल का माइक बंद करवा दिया, जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम रुका रहा। हंगामें की वजह से काफी लोग वहां से चले गए।

घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पहुंची
इलाहाबाद में चुनावी जनसभा में बवाल की सूचना पर पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। मौके पर कई थानों की फोर्स समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये। घटना के कुछ देर बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी कर रही है और यह गुंडागर्दी अब चलने वाली नहीं है।

केशव की सभा में घुसे सपाई, जमकर किया हंगामा, पहुंची फोर्स ।

पुलिस को जनसभा की जानकारी नहीं
ये पुलिस की लापरवाही ही है कि स्थानीय पुलिस को यह भी नहीं पता था कि कॅालेज में जनसभा है। जबकि भाजपा ने प्रशासन से जनसभा की अनुमति ली थी। गनीमत रही कि टकराव नहीं हुआ, वर्ना पुलिस प्रशासन जवाब ही ढूंढते रहते। कर्नलगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने जनसभा की सूचना पुलिस को नहीं दी थी इसलिये वहां पहले से पुलिस तैनात नहीं थी।

<strong>Read more:सपा के गढ़ में चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप</strong>Read more:सपा के गढ़ में चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप

Comments
English summary
Allahabad samajwady party workers entered in keshav prasad mouryas program fiercely pursued by police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X