उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Anti Romeo Squad से बचने के लिए सपा पार्षद ने फिर रचाई शादी

वाराणसी में सपा पार्षद ने अनोखे तरीके से एंटी रोमियो स्क्वॉड का विरोध किया। उन्होंने दुबारा शादी रचाई और उसका वैध प्रमाणपत्र बनवाया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यानाथ के एंटी रोमियो स्क्वॉड के खिलाफ समाजवादी पार्टी के पार्षद ने अपना विरोध जताते हुए पत्नी के साथ शादी के 15 वर्षों के बाद दोबारा शादी कर उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

<strong>Read Also: एंटी रोमियो : चचेरी बहन के साथ युवक को किया गिरफ्तार, घंटों थाने में रखने के बाद मांगी रिश्वत</strong>Read Also: एंटी रोमियो : चचेरी बहन के साथ युवक को किया गिरफ्तार, घंटों थाने में रखने के बाद मांगी रिश्वत

'एंटी रोमिया दस्ता बेवजह कर रहा परेशान'

'एंटी रोमिया दस्ता बेवजह कर रहा परेशान'

यही नहीं इस पार्षद ने सोशल मीडिया पर जारी अपनी फोटो के साथ एक प्रमाण पत्र भी बनवाया है और ये कहते हैं कि अब अपनी पत्नी या घर के किसी भी महिला को अपने साथ सार्वजनिक स्थान पर ले जाने से पहले आप भी प्रमाण पत्र बनवा लीजिये, नहीं तो योगी के एंटी रोमियो दस्ते के लोग आपको बेवजह परेशान कर सकते हैं।

डर की वजह से बनवाया प्रमाणपत्र

डर की वजह से बनवाया प्रमाणपत्र

वाराणसी के पान दरीबा के पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश में गठित एंटी रोमियो की टीमों पर आरोप लगते हुए ये भी कहा कि ये लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर नौजवानों को सरेआम अपमानित कर रही है और इसी डर के कारण मैंने अपना प्रमाण पत्र बनवाया है।

फेसबुक पर डाला फोटो और वीडियो

फेसबुक पर डाला फोटो और वीडियो

समाजवादी पार्टी के नेता और पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ( रवि) ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा......... मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी जी के राम राज्य में एंटी रोमियो स्क्वॉड के नाम पर अधिकतर नौजवानों को बेवजह अपमानित किया जा रहा है और उसके साथ में स्वेच्छा से बात करने वाली महिला को देख दोनों के आपसी संबंध का वैध प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। इन सभी आतंक के माहौल को देखकर रविकान्त विश्वकर्मा -पार्षद- वाराणसी ने पुनः (15 वर्ष बाद) अपनी पत्नी से विवाह कर फ़ोटो खिंचवाये और हमेशा साथ में वैध पत्नी का प्रमाण पत्र लेकर चलते है और लोगो को भी सलाह है कि अपमानित होने से बचना है तो वैध प्रमाण पत्र साथ लेकर चले चाहे वो परिवार की कोई भी महिला सदस्य हो।

देखिए सपा पार्षद के जयमाल का वीडियो

योगी सरकार एंटी रोमियो स्क्वायड के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए रविकांत परिजनों के सामने अपनी शादी के 15 सालों के बाद बकायदा जयमाल और सिंदूर पहनाते हुए फोटो और वीडियो बनवाया और उसे लोगों के बीच भी पहुंचाया है। रवि ने oneindia को बताया की शादी के कई सालों के बीत जाने के बाद अब हमारी शादी का कोई प्रमाण नहीं बचा है और ऊपर से नई सरकार ने एंटी रोमियो टीम बनाई है जो लड़कियों के रोमियो को पकड़ने के नाम पर मनमानी करते हुए खुलेआम बेकसूरों को भी बेज्जत कर रही है। ऐसे में मैंने अपनी सुरक्षा के लिए अपने फोन में ये वीडियो और प्रमाणपत्र रखा है जिससे कि मैं अपनी पत्नी को लेकर कहीं निकलूं और एंटी रोमियो के टीम प्रमाण मांगे तो मैं उन्हें दिखा सकूं।

<strong>Read Also: EXCLUSIVE: यूपी में एंबुलेंस घोटाला, लगाया करोड़ों का चूना</strong>Read Also: EXCLUSIVE: यूपी में एंबुलेंस घोटाला, लगाया करोड़ों का चूना

Comments
English summary
SP MLC married again to save himself from Anti Romeo Squad in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X