उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: सड़क दुर्घटना में बाहुबली सांसद रामा सिंह के बेटे की मौत

लोजपा सांसद के बेटे होंडा सिटी कार चला रहे थे कि एक ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हो गया। कार एक दूसरे ट्रक में जा घुसी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में बिहार के वैशाली से लोजपा सांसद बाहुबली राम किशोर उर्फ रामा सिंह के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सांसद के बेटे राजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल (32) होंडा सिटी कार से दिल्ली जा रहे थे। वह अपनी कार खुद ही चला रहे थे। सोरांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में घायल राजीव को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई । हादसा इलाहाबाद के बनकट सोरांव गांव के सामने नेशनल हाइवे पर शाम के वक्त हुआ। घटना की सूचना पर सांसद भी तड़के इलाहाबाद पहुंचे।

<strong>Read Also: कार में इंटीमेट हो रहे थे युवक-युवती, कंट्रोल नहीं रहा, हुई मौत</strong>Read Also: कार में इंटीमेट हो रहे थे युवक-युवती, कंट्रोल नहीं रहा, हुई मौत

सांसद के बेटे बैंक में थे प्रबंधक

सांसद के बेटे बैंक में थे प्रबंधक

राजीव केनरा बैंक में इस समय क्षेत्रीय प्रबंधक थे। इन दिनों उनकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में थी। छुट्टी के चलते वह पिता से मिलने गांव वैशाली बिहार गये थे। वहां से वह दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली में रुकने के बाद वह हिमाचल जाते। लेकिन रास्ते में ही वह काल के गाल में समा गये और उनका यह सफर आखिरी सफर बन गया। घटना की सूचना जब राजीव के पिता वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी सांसद राम किशोर को मिली तो वह भी इलाहाबाद रवाना हो गये।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हादसा कैसे हुआ

घटना के समय हाइवे किनारे दुकान चलाने वाले लोगों के लिये यह हादसा खौफ पैदा करने वाला था। लोगो ने बताया कि राजीव की कार के आगे ट्रक चल रहा था जिसकी स्पीड कम थी। राजीव ने कई बार हार्न देकर साइड मांगी लेकिन साइड नहीं मिली। स्पीड बढ़ाकर राजीव ने जब ट्रक को ओवरटेक किया तो उस ट्रक के सामने चल रही ट्रक अपना लेन बदलने लगी। राजीव ने तेज ब्रेक लगाई तो कार अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रक में घुस गई ।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी किया होंडा सिटी कार का पूरा अगला और बीच का हिस्सा बर्बाद हो गया । कार के परखच्चे उड़ गये। ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायल राजीव को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

तलाशी में सांसद के बेटे होने का पता चला

तलाशी में सांसद के बेटे होने का पता चला

पुलिस ने जब वाहन तलाशी ली तो राजीव का आईकार्ड व अन्य कागजात मिले। पता चला कि वह वैशाली के लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद राम किशोर के बेटे हैं। मामला हाईप्रोफाइल था तो तत्काल पुलिस कप्तान व डीएम को सूचना दी गई । कप्तान ने आनन-फानन में सभी व्यवस्था सुलभ कराने का निर्देश दिया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान राजीव ने दम तोड़ दिया

बेटे को खोने पर सदमे में सांसद

बेटे को खोने पर सदमे में सांसद

राजीव सांसद के इकलौते बेटे थे। तीन बहनों में वह अकेला भाई था। घटना की सूचना पर बहन रिचा, सरिता और स्वेता भी इलाहाबाद रवाना हुई हैं। बता दें कि राजीव की अभी तीन साल पहले ही शादी हुई थी और वह दिल्ली में रह रहे थे। सांसद और परिजन इस हादसे से सदमे में हैं।

<strong>Read Also: तीन लड़कों को घर में बुला, दादी ने ही करवाया पोती का गैंगरेप</strong>Read Also: तीन लड़कों को घर में बुला, दादी ने ही करवाया पोती का गैंगरेप

English summary
Son of Bahubali LJP MP Rama Singh died in road accident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X