उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: बीजेपी नेता की दबंगई, थाने में कोतवाल को की चुड़ियां पहनाने की कोशिश

इस बीजेपी नेता पर पहले भी एक दरोगा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है लेकिन बीजेपी की सत्ता होने के कारण नेता जी के खिलाफ अधिकारीयों ने कोई कार्यवाही नहीं की।

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही कई जगह से बीजेपी नेताओं के दबंगई की खबरें भी सामने आने लगी है। ताजा मामला है यूपी के शाहजहांपुर का जहां एक सत्ता के नशे में चूर एक बीजेपी नेता ने थाने में पहुंच कोतवाल को चूड़ियां पहनाने की कोशिश की। खास बात यह है कि यह बीजेपी नेता कोर्ट का आदेश तक मानने तक को राजी नहीं है।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

दरअसल मामला कोतवाली जलालाबाद का है। इस इलाके में बीजेपी नेता मनोज कश्यप है अपनी दबंग छवि के लिए जाने जाते है। इसी इलाके के गांव कटेटा मे महेंद्र यादव नाम के एक किसान की 9 बीघा खेती है जिस पर महेंद्र ने गेंहू की फसल लगाई थी। अब ये फसल तैयार हो चुकी है। जिसको महेंद्र यादव काटना चाहता है। लेकिन दबंग बीजेपी नेता मनोज कश्यप उस फसल को काटने नही दे रहे हैं क्योंकि इसी गांव के रहने वाले एक दूसरे किसान का कहना है कि इस खेत मे उसका रकबा लगता है। उस रकबे पर महेंद्र यादव ने गेहूं की फसल लगा दी। इसलिए जितनी उसके रकबे पर गेंहू लगा है उसको वह नहीं काटने देगा। साथ ही उसका कहना है कि वह पुरा 9 बीघा पर बोया हुआ गेहूं की फसल को काटेगा।

बीजेपी नेता का करीबी है दूसरा पक्ष

बीजेपी नेता का करीबी है दूसरा पक्ष

गेंहूं काटने पर आपत्ति करने वाला पक्ष दबंग नेता मनोज कश्यप का करीबी है। इसलिए मनोज कश्यप बीजेपी की सत्ता की हनक के चलते महेंद्र यादव को गेंहूं काटने नहीं दे रहे हैं। इसके लिए मनोज कश्यप थाने में भी दबंगई दिखाने से नहीं चुकते हैं। आज नेता जी ने फिर से कोतवाल केके चौधरी पर अवैध तरीके से गेंहूं काटने का दबाव बनाया तो उन्होंने मना कर दिया। इसक बाद क्या था नेता जी को गुस्सा आ गया और जरा सी देर में फोन करके अपने समर्थकों को इकट्ठा कर लिया और बाजार से चूङियां खरीद ली। समर्थकों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर थाने पहुचें नेता जी ने कोतवाली में बैठे कोतवाल केके चौधरी को घेर कर उन्हें चूड़ियी पहनाने की कोशिश करने लगे।

दरोगा को दे चुके है जान से मारने की धमकी

दरोगा को दे चुके है जान से मारने की धमकी

नेता जी ने कुछ दिन पहले खेत के विवाद के मामले में इसी थाने के प्रभारी अमर सिंह यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी का आडियो खुद कोतवाली प्रभारी ने जारी किया था लेकिन बीजेपी की सत्ता होने के कारण नेता जी के खिलाफ अधिकारीयों ने कोई कार्यवाही नहीं की, उल्टा कोतवाली प्रभारी को ही हटा दिया गया। नए कोतवाल केके चौधरी को भी इस नेता जी की दबंगई का शिकार होना पड़ा, लेकिन अभी भी इस नेता जी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

कोर्ट का आदेश सुन आया गुस्सा

कोर्ट का आदेश सुन आया गुस्सा

एसडीएम पदम सिंह के मुताबिक गेंहूं काटने के विवाद में कोर्ट ने आधा-आधा गेंहूं दोनो पार्टियों को बांटने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल ने जब बीजेपी नेता को इसी कोर्ट के आदेश का वास्ता दिया तो नेताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था, अपने दबंगई भरे अंदाज मे नेता जी ने पहले तो अपने समर्थकों को इकट्ठा किया फिर चुड़ियां लेकर थाने जा पहुंचे। कोतवाली पहुंच इन नेताओं ने कोतवाल को घेर लिया और उन्हे चुड़ियां पहनाने की कोशिश करते रहे। नेता जी के समर्थकों से घिरे कोतवाल साहब बेबस नजर आए। थाने पहुंचे नेता जी अपनी दबंगई दिखाने के बाद वहां से चले गए और पुलिस देखती रही।

कोतवाल को चूड़ी पहनाने की घटना का क्षेत्र मे खासा चर्चा है। लेकिन जब इस मामले कोतवाल से बात की तो उनका कहना था कि ये पुराना मामला है। कटेटा गांव मे गेंहूं काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था जो अभी निपटा नहीं है यहां के बीजेपी नेता मनोज कश्यप एक पक्ष के समर्थन में खड़े हैं इसलिए वो चाह रहे हैं कि गेंहूं की पूरी फसल को उनके करीबी को काट लेने दी जाए। इसी वजह से नाराज मनोज कश्यप आज अपने समर्थकों के साथ कोतवाली आए और हमें चुड़ियां पहनाने लगे। ये वहीं नेता है जिसने इस मामले मे हमसे पहले यहां कोतवाली प्रभारी अमर सिंह यादव को गेंहूं कटवाने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी थी जिसका आडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले की जानकारी आलाधिकारीयों को दे दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Comments
English summary
bjp lead tries to put bangle in Kotwal hand in shahjahanpur district of up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X